
अंबेडकरनगर। रक्षा बंधन से ठीक पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की महिलाओं के हित में बड़ा एलान किया है। अंबेडकरनगर में एक सभा में सीएम योगी ने कहा है कि यूपी में 60000 पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिए परीक्षा होने जा रही है। इसमें 20 फीसदी बेटियों की भर्ती करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि वो शोहदों का ठीक से इलाज कर सकें।
अंबेडकरनगर में सीएम योगी का संबोधन
पहले जहां गुंडे, माफियाओं का बोलबाला था-सीएम
‘आज कोई भी उंगली नहीं उठा सकता है’
‘आज सरकारी नौकरी में पारदर्शिता रहती है’
‘निशुल्क गैस कनेक्शन की सुविधा दी गई’
’15 करोड़ गरीब परिवारों को फ्री राशन’@myogiadityanath @zeeramesh pic.twitter.com/rv5K2oRJy4— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) August 17, 2024
सीएम योगी ने अंबेडकरनगर में सभा के दौरान कहा कि 7 साल पहले यूपी को भारत का डार्क स्पॉट माना जाता था। कहते थे कि भारत के विकास में यूपी बाधक है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब बिना किसी सिफारिश या लेन-देन के यूपी में नौकरी मिलती है। उन्होंने कहा कि यूपी अब एक ब्राइट स्पॉट बन गया है और सबसे आगे है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला स्तरीय मेगा रोजगाय योजना के तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र के अलावा यहां पात्र लोगों को कर्ज भी वितरित किया और छात्रों को टैबलेट भी बांटे।
अंबेडकरनगर में सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना, कहा- “पहले चाचा-भतीजा वसूली पर निकलते, गुंडों माफियाओं का था बोलबाला, पर अब यूपी की बदल चुकी है तस्वीर, आज युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं।”#Ambedkarnagar #CMYogi pic.twitter.com/N3Wa9e2hm3
— News18 Uttarakhand (@News18_UK) August 17, 2024
सीएम योगी ने कहा कि भारत के विकास में योगदान देने वाले यूपी में पहले अराजकता थी। दंगे होते थे और माफिया हावी थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में पहले बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। उन्होंने कहा कि हम किसी को भी यूपी के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। सपा के शासनकाल पर तीखा हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक वक्त था, जब युवाओं के लिए रोजगार के अवसर होते थे, तो चाचा-भतीजा गैंग वसूली के लिए निकल पड़ते थे। उन्होंने साफ कहा कि अब अगर कोई ऐसा करेगा, तो हम उनकी संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांटेंगे। सीएम योगी ने कहा कि यूपी अब निवेश के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन है। उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों की भलाई के लिए उठाए गए सरकारी कदमों के बारे में भी बताया।