newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Women To Get 20% Reservation In UP Police: ‘शोहदों का इलाज करने के लिए यूपी पुलिस में 20 फीसदी बेटियों की भर्ती करेंगे’, रक्षा बंधन से ऐन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा एलान

Women To Get 20% Reservation In UP Police: सपा के शासनकाल पर तीखा हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक वक्त था, जब युवाओं के लिए रोजगार के अवसर होते थे, तो चाचा-भतीजा गैंग वसूली के लिए निकल पड़ते थे। अब कोई ऐसा करेगा तो उसकी संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांटेंगे।

अंबेडकरनगर। रक्षा बंधन से ठीक पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की महिलाओं के हित में बड़ा एलान किया है। अंबेडकरनगर में एक सभा में सीएम योगी ने कहा है कि यूपी में 60000 पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिए परीक्षा होने जा रही है। इसमें 20 फीसदी बेटियों की भर्ती करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि वो शोहदों का ठीक से इलाज कर सकें।

सीएम योगी ने अंबेडकरनगर में सभा के दौरान कहा कि 7 साल पहले यूपी को भारत का डार्क स्पॉट माना जाता था। कहते थे कि भारत के विकास में यूपी बाधक है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब बिना किसी सिफारिश या लेन-देन के यूपी में नौकरी मिलती है। उन्होंने कहा कि यूपी अब एक ब्राइट स्पॉट बन गया है और सबसे आगे है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला स्तरीय मेगा रोजगाय योजना के तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र के अलावा यहां पात्र लोगों को कर्ज भी वितरित किया और छात्रों को टैबलेट भी बांटे।

सीएम योगी ने कहा कि भारत के विकास में योगदान देने वाले यूपी में पहले अराजकता थी। दंगे होते थे और माफिया हावी थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में पहले बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। उन्होंने कहा कि हम किसी को भी यूपी के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। सपा के शासनकाल पर तीखा हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक वक्त था, जब युवाओं के लिए रोजगार के अवसर होते थे, तो चाचा-भतीजा गैंग वसूली के लिए निकल पड़ते थे। उन्होंने साफ कहा कि अब अगर कोई ऐसा करेगा, तो हम उनकी संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांटेंगे। सीएम योगी ने कहा कि यूपी अब निवेश के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन है। उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों की भलाई के लिए उठाए गए सरकारी कदमों के बारे में भी बताया।