newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

G-20 Summit: जी-20 समिट से पहले दिल्ली में तिब्बत शरणार्थियों का हल्ला बोल, चीन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

G-20 Summit: दरअसल, जी-20 समिट से पहले चीन के खिलाफ मजनू टीला के पास तिब्बत शरणार्थियों ने अपना आक्रोश जाहिर किया है। उन्होंने चीन के खिलाफ अपना प्रदर्शन जाहिर किया है। सूत्रों के मुताबिक, तिब्बत शरणार्थियों ने जी-20 में चीनी प्रतिनिधियों के शामिल होने पर आपत्ति जताई है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 बैठक की तैयारियां हो चुकी हैं। कुछ देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत पहुंच चुके हैं, तो वहीं कई देशों के आज शाम तक पहुंचेंगे। खबर है कि जापान, यूके, फ्रांस, अर्जेंटिना के राष्ट्रपति भारत पहुंच चुके हैं, तो वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन आज शाम सात बजे भारत पहुंचेंगे। वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आने में असमर्थ हैं, तो उनकी जगह पर चीन के विदेश सचिव इस बैठक में शिरकत करेंगे।

इसके अलावा रूस के राष्ट्रपति भी नहीं पहुंचे हैं। दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से उन्होंने बैठक में शामिल होने को लेकर अपनी असमर्थता जाहिर की है। लिहाजा उनकी जगह बैठक में रूस के विदेश मंत्री शामिल होंगे। उधर, बैठक में चर्चा के लिए एजेंडा निर्धारित कर लिया गया है। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे लेकर विवादों का बाजार गुलजार हो चुका है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, जी-20 समिट से पहले चीन के खिलाफ मजनू टीला के पास तिब्बत शरणार्थियों ने अपना आक्रोश जाहिर किया है। उन्होंने चीन के खिलाफ अपना प्रदर्शन जाहिर किया है। सूत्रों के मुताबिक, तिब्बत शरणार्थियों ने जी-20 में चीनी प्रतिनिधियों के शामिल होने पर आपत्ति जताई है। बता दें कि जी-20 समिट से पहले तिब्बत शरणार्थियों का यह विरोध प्रदर्शन अपने चरम पर पहुंच चुका है, जिसे लेकर मुख्तलिफ किस्म की चर्चाएं शुरू हो चुकी है। ध्यान दें, चीन तिब्बत पर अपना दावा ठोकता है, जिसे लेकर कई मौकों पर विश्व फलक पर बहस छिड़ी है। अब ऐसे में जी -20 समिट से पहले शुरू हुआ यह विरोध आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।