newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

7 Naxalites Killed in Narayanpur, Chhattisgarh : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 7 नक्सली मारे गए

7 Naxalites Killed in Narayanpur, Chhattisgarh : सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में सर्च अभियान जारी है, संभवत: कुछ और नक्सलियों के शव भी बरामद हो सकते हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, मैं सुरक्षाबलों की बहादुरी को नमन करता हूं।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। यहां नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में अब तक 7 नक्सलियों को मार गिराया है। अबूझमाड़ के जंगलों में अल सुबह लगभग 3 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर रुक-रुक कर गोलीबारी की जा रही थी। फिलहाल सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इलाके में सर्च अभियान जारी है, संभवत: कुछ और नक्सलियों के शव भी बरामद हो सकते हैं। गृहमंत्री अमित शाह 14 से 16 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान में हमारे सुरक्षा बलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता पाई है। मैं उनकी बहादुरी को नमन करता हूं। वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, पुख्ता सूचना के आधार पर आज नक्सलियों पर कार्रवाई की जाती है और ड्रोन से नक्सलियों को ट्रेस किया जाता है इसलिए किसी के पास कोई रास्ता नहीं है। या तो नक्सली आत्मसमर्पण करें या फिर मुठभेड़ में उनका मारा जाना तय है। आने वाले वर्ष में नक्सलवाद का आतंक बस्तर से समाप्त होना चाहिए, बस्तर के गांव-गांव तक स्कूल, मोबाइल टावर, सड़क, अस्पताल होने चाहिए यह सरकार का संकल्प है।

डिप्टी सीएम शर्मा ने बताया, विगत 5 सालों में 219 नक्सली मारे गए थे जबकि इसी साल अब तक 220 नक्सली मारे जा चुके हैं। यह अमित शाह के नक्सलवाद को खत्म करने के संकल्प का ही नतीजा है। अलग-अलग क्षेत्रों नौजवान मुख्य धारा से जुड़े रहें इसके लिए सरकार द्वारा बस्तर ओलंपिक जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिन नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है वो गांव-गांव में घूमकर यह बता रहे हैं कि मुख्य धारा में वो कैसे लौटे। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई की छूट दे रखी है।