newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NEET UG Paper Leak: नीट यूजी पेपर लीक मामले में अब चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच करेगी सुनवाई, आरोपियों और उनके रिश्तेदारों के बैंक खातों की पड़ताल की तैयारी में सीबीआई

NEET UG Paper Leak: नीट यूजी परीक्षा 5 मई 2024 को हुई थी। इसका रिजल्ट 4 जून को आया। नीट यूजी परीक्षा में 23 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। रिजल्ट जारी होने के बाद ग्रेस मार्क दिए जाने और पेपर लीक का मामला सामने आया। जिसके बाद एक्शन शुरू हुआ।

नई दिल्ली। नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई अब सभी आरोपियों के साथ ही उनके रिश्तेदारों के बैंक खाते भी खंगालेगी। सीबीआई ऐसा करके नीट पेपर लीक करने वालों को मिली रकम का पता ठिकाना लगाना चाहती है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट में भी नीट यूजी मामले की 8 जुलाई को सुनवाई होने वाली है।

सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच नीट यूजी पेपर लीक मामले से जुड़ी अर्जियों पर सुनवाई करेगी। नीट मामले पर दाखिल अर्जियों की सुनवाई अभी सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच में हुई है। वेकेशन बेंच ने केंद्र सरकार और एनटीए से कहा था कि अगर नीट यूजी परीक्षा में 0.001 फीसदी भी गड़बड़ी हुई है, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की इस अहम टिप्पणी के बाद ही केंद्र सरकार ने नीट यूजी पेपर लीक की जांच सीबीआई के हवाले कर दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट की जो डेली कॉज लिस्ट आई है, उसमें बताया गया है कि शिवांगी मिश्रा और अन्य बनाम एनटीए और अन्य मामले की अर्जियों की सुनवाई चीफ जस्टिस की बेंच करेगी। इस बेंच में जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी हैं।

नीट यूजी परीक्षा 5 मई 2024 को हुई थी। इसका रिजल्ट 4 जून को आया। नीट यूजी परीक्षा में 23 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। रिजल्ट जारी होने के बाद ग्रेस मार्क दिए जाने और पेपर लीक का मामला सामने आया। जिसके बाद एक्शन शुरू हुआ। नीट यूजी पेपर लीक मामले में तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गुजरात के गोधरा में तो एक सेंटर पर पुलिस ने छापा मारकर ये खुलासा किया कि वहां नीट यूजी परीक्षा होने के बाद सॉल्वर बिठाकर ओएमआर शीट पर सही जवाब लिखे जा रहे थे। जबकि, पेपर लीक का मामला बिहार का है। इसका पर्दाफाश बिहार पुलिस की ईओयू ने किया था।