newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal Governor C.V. Anand Bose Targeted Mamata Banerjee Government : बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने ममता बनर्जी सरकार पर साधा निशाना

West Bengal Governor C.V. Anand Bose Targeted Mamata Banerjee Government : राज्यपाल ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलने के लिए समय मांगा है। दूसरी तरफ आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रधानाचार्य डा. संदीप घोष को आज चौथी बार सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया।

नई दिल्ली। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए जघन्य कांड को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार को निशाने पर लिया है। राज्यपाल ने कहा कि बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह नहीं है। बंगाल ने अपनी महिलाओं को निराश कर दिया है और इसके लिए समाज नहीं बल्कि वर्तमान तृणमूल कांग्रेस की सरकार जिम्मेदार है। वहीं राज्यपाल राव ने देश के गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के लिए समय भी मांगा है। जैसे ही उनको इन दोनों मंत्रियों से मीटिंग का कन्फर्मेशन मिलता है वो तुरंत दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

राज्यपाल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बंगाल को उसके प्राचीन गौरव पर वापस लाया जाना चाहिए जहां महिलाओं को समाज में सम्मानजनक स्थान और अधिकार प्राप्त था। आज प्रदेश में महिलाएं ‘गुंडों’ से डरती हैं और यह ममता बनर्जी सरकार की वजह से है जो इस मुद्दे के प्रति असंवेदनशील है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रेप-मौत की घटना में मृत डॉक्टर के माता-पिता के बयान पर उन्होंने कहा, मैं एक मां की भावनाओं का सम्मान करता हूं। कानून अपना काम करेगा और जो भी दोषी होगा उसे सख्त सजा दिलाई जाएगी।

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने रक्षा बंधन पर्व पर राजभवन में महिलाओं और डॉक्टरों से मुलाकात के दौरान कहा, पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र कमजोर हो रहा है, ऐसा नहीं चल सकता। आज हमें अपनी बेटियों की सुरक्षा का संकल्प लेना होगा। समाज को ऐसा बनना चाहिए जहां बेटियां और महिलाएं खुश रहें तथा खुद को सुरक्षित महसूस करें। हम अपनी बहनों के प्रति अपने मिशन में विफल रहे हैं। यह सभी पुरुषों के लिए खुद को सुधारने का समय है।

दूसरी तरफ आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रधानाचार्य डा. संदीप घोष को आज चौथी बार सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया। सूत्रों के अनुसार सेमिनार रूम से जुड़े सवालों के जो जवाब डा. संदीप ने दिए हैं सीबीआई उससे संतुष्ट नहीं हुई है, इसीलिए आज फिर उनको पूछताछ के लिए बुलाया गया है।