newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Wrestlers Protest: पहलवानों के हक में 1 जून को महापंचायत करेगा भारतीय किसान यूनियन, सरकार को दिया 5 दिन का अल्टीमेटम

Wrestlers Protest: गंगा में मेडल न बहाने के बाद पहलवानों ने नरेश टिकैत के घर का रुख किया, जहां उन्होंने पंचों और अध्यक्षों के साथ मीटिंग की और खाना खाया। मीडिया से मुलाकात करने के दौरान नरेश टिकैत ने सरकार पर तीखा हमला बोला।

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। पहलवानों के इस महासंग्राम में भारतीय किसान यूनियन भी शामिल हो गया है। भारतीय किसान यूनियन हर कदम पर पहलवानों का साथ दे रहा है। अब भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पहलवानों को उनके मेडल गंगा में बहाने में रोक लिया है और आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द महापंचायत कर सरकार पर सही ढंग से काम करने का दवाब बनाया जाएगा। उन्होंने सरकार को खुली चुनौती दी है और जमकर निशाना भी साधा है।

westler

1 जून को होगी महापंचायत

गंगा में मेडल न बहाने के बाद पहलवानों ने नरेश टिकैत के घर का रुख किया, जहां उन्होंने पंचों और अध्यक्षों के साथ मीटिंग की और खाना खाया। मीडिया से मुलाकात करने के दौरान नरेश टिकैत ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 1 जून को महापंचायत की जाएगी और वहीं से आगे की रणनीति भी तय की जाएगी। महापंचायत में राजस्थान, यूपी, पंजाब और हरियाणा के खाप हिस्सा लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सरकार पहलवान बेटियों के साथ अलग व्यवहार रही है और बृजभूषण शरण सिंह को सपोर्ट कर रही हैं। अगर किसी को कुत्ता काट लेता है, तो उसका इलाज किया जाता है, उसको काटा नहीं जाता है। इस मामले पर सरकार का रवैया बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

सरकार मामले को खत्म नहीं करना चाहती- भाकियू अध्यक्ष

भाकियू अध्यक्ष ने भी मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि चौधरी साहब ने पहलवानों के सामने झोली फैलाकर मेडल न बहाने की मांग की। पहलवानों ने भी चौधरी साहब का मान रखा।अब आगे की रणनीति पंचायत के बाद ही तय की जाएगी। सरकार के पास भी 5 दिन का समय है, क्योंकि इसके बाद खाप पंचायत ही मामले का फैसला लेगी। हालांकि सरकार चाहे तो इस विवाद को खत्म कर सकती है।