newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat CM Oath Ceremony: भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार ली CM पद की शपथ, PM मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट में लिखी ये बात

Gujarat CM Oath Ceremony: पीएम मोदी ने लिखा, ”यह एक ऊर्जावान टीम है जो गुजरात को और भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।” इसके अलावा उन्होंने गुजराती भाषा में एक ट्वीट किया है। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने भूपेंद्र पटेल की अगुवाई रिकॉर्ड तोड़ जीत  हासिल की है। 

नई दिल्ली। गुजरात में आज एक बार फिर से भूपेंद्र पटेल की ताजपोशी हो गई है। उन्होंने लगातार दूसरी बार राज्य की कमान संभाल ली है। सोमवार को भूपेंद्र पटेल ने राज्य के 18 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और  गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ 16 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। इसके साथ ही जो पहले कयास लगाए जा रहे थे कि भूपेंद्र कैबिनेट में 20 से 25 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। उन खबरों पर भी पूर्ण विराम लग गया है। बता दें कि गुजरात के गांधीनगर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसी बीच भूपेंद्र पटेल के शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है।

पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भूपेंद्र भाई पटेल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं उन सभी को भी बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने मंत्री के रूप में शपथ ली।” आगे पीएम मोदी ने लिखा, ”यह एक ऊर्जावान टीम है जो गुजरात को और भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।” इसके अलावा उन्होंने गुजराती भाषा में भी ट्वीट कर भूपेंद्र पटेल समेत 16 विधायकों के शपथ लेने पर बधाई दी। वहीं कार्यक्रम के समापन होने पर पीएम मोदी ने गुजरात की जनता का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने भूपेंद्र पटेल की अगुवाई रिकॉर्ड तोड़ जीत  हासिल की है। गुजरात चुनाव में भाजपा को 182 में 156 सीटों में जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस पार्टी को महज 17 सीटें पर ही जीत हासिल कर पाई। वहीं राज्य में पहली चुनावी मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी के खाते में 05 सीटें आई।

अमित शाह ने दी बधाई-

इन मंत्रियों ने ली शपथ-