newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CWC Meeting: कांग्रेस कार्यसमिति बैठक में गंभीर मुद्दे पर चर्चा करते दिखे भूपेश बघेल, अशोक गहलोत और प्रियंका गांधी, Video

इससे पहले सूत्रों के हवाले से पता चला था कि भूपेश बघेल और अशोक गहलोत ने कांग्रेस के नेताओं को सलाह दी है कि वे सनातन या हिंदू धर्म के खिलाफ किसी तरह की बयानबाजी का हिस्सा न बनें। राहुल गांधी ने भी कांग्रेस के नेताओं को यही सलाह दी है।

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक जारी है। बैठक का आज दूसरा दिन है। इस बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष और गांधी परिवार यानी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी के दिग्गज नेता हिस्सा ले रहे हैं। कांग्रेस कार्यसमिति ने कल 14 बिंदुओं का प्रस्ताव पास कर मोदी सरकार को निशाने पर लिया था। आज कार्यसमिति की बैठक के अंतिम दिन भी नेताओं के बीच मंथन होता दिखा। इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की एक खास तस्वीर भी आज नजर आई।

cwc meeting 1

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक का आज एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में भूपेश बघेल, अशोक गहलोत और प्रियंका गांधी एक साथ बैठे हैं। भूपेश बघेल इस वीडियो में अशोक गहलोत औऱ प्रियंका से कोई बात कहते नजर आ रहे हैं। बघेल और गहलोत को देखकर लग रहा है कि किसी गंभीर मसले पर चर्चा हो रही है। भूपेश बघेल जब अपनी बात कहते हैं, तो प्रियंका गांधी मेज से पानी की बोतल उठाती हैं और फिर वो भी बघेल की बात के समर्थन में सिर हिलाती नजर आती हैं। हालांकि, तीनों के बीच चर्चा किस विषय पर हो रही थी, इसका पता नहीं चला है। देखिए वीडियो।

इससे पहले सूत्रों के हवाले से पता चला था कि भूपेश बघेल और अशोक गहलोत ने कांग्रेस के नेताओं को सलाह दी है कि वे सनातन या हिंदू धर्म के खिलाफ किसी तरह की बयानबाजी का हिस्सा न बनें। राहुल गांधी ने भी कांग्रेस के नेताओं को यही सलाह दी है। इसी वजह से कांग्रेस के नेता या तो मसले पर चुप्पी साधे हुए हैं। या फिर कमलनाथ जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सनातन को चिरस्थायी बताने वाला बयान जारी कर रहे हैं। दरअसल, डीएमके के नेताओं की तरफ से सनातन की गंभीर बीमारियों से तुलना और उसे मिटाने के बयान की वजह से कांग्रेस पर भी बीजेपी लगातार निशाना साध रही है।