
अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ।
नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद और अशरफ की 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में हत्या हुई थी। 3 हत्यारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर अतीक और अशरफ को मार डाला था। अतीक पर 104 तो अशरफ पर भी दर्जनों गंभीर मामलों के केस थे। लेकिन विदेशी मीडिया को अतीक और अशरफ में खतरनाक माफिया और बदमाश नहीं दिख रहे। भारत विरोधी दुष्प्रचार करने में सबसे आगे रहने वाले विदेशी मीडिया को अतीक अहमद में सिर्फ पूर्व सांसद दिख रहा है। विदेशी मीडिया ने यही खबर छापी है कि एक पूर्व सांसद को टीवी पर लाइव के दौरान मार डाला गया। आपको एक-एक कर बताते हैं कि विदेशी मीडिया में अतीक और अशरफ की हत्या की खबरों को किन शीर्षकों के तहत छापा गया है।
अमेरिकी अखबार ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ ने अतीक और अशरफ की हत्या पर शीर्षक दिया है ‘फॉर्मर इंडियन लॉमेकर, ब्रदर फैटली शॉट लाइव ऑन टीवी’ यानी लाइव टीवी पर पूर्व भारतीय सांसद और भाई को गोली मारी गई। इसी तरह अमेरिका के ही अखबार ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ ने शीर्षक में पूर्व सांसद बताया है। अमेरिकी न्यूज चैनल ‘सीएनएन’ ने अपनी वेबसाइट में लगाई खबर में भी अतीक को पूर्व सांसद बताया है और पुलिस कस्टडी में उसकी हत्या बताई है। खाड़ी के न्यूज चैनल ‘अल-जजीरा’ ने भी अपनी खबर में अतीक को पूर्व सांसद बताया है। यानी इन सभी बड़े विदेशी मीडिया ने अतीक और अशरफ के आपराधिक कारनामों की बात सिरे से छिपा ली।
ब्रिटेन के अखबार ‘गार्जियन’ ने भी अतीक को पूर्व सांसद बताने वाला शीर्षक अपनी खबर में लगाया है। ऐसा ही शीर्षक बीबीसी ने भी लगाया है। बीबीसी की एक पत्रकार ने अतीक की हत्या पर खबर लिखी और उसे अपने ट्विटर हैंडल पर ये कहते हुए शेयर किया कि अतीक ‘रॉबिनहुड’ जैसा था। यानी वो गरीबों की खूब मदद भी करता था। नीचे देखिए उनके ट्विटर पोस्ट का स्क्रीनशॉट।