नई दिल्ली। आखिरकार लंबी चली सियासी रार के बाद संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली पर की गई अपनी अभद्र टिप्पणी को लेकर माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने द्वारा की गई टिप्पणी पर खेद है, लिहाजा वो इसके लिए माफी मांगते हैं और यह भी विश्वास दिलाते हैं कि आइंदा से वो ऐसी शब्दाबली का इस्तेमाल सदन में नहीं करेंगे। बता दें कि बीते दिनों संसद के विशेष सत्र के दौरान चंद्रयान -3 की सफलता के दौरान रमेश बिधूड़ी ने अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली पर उनके धर्म को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिस पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी खेद प्रकट किया था और सदन से माफी मांग थी। उधर, बिधूड़ी के इस बयान के बाद चौतरफा सियासी बवाल मचा। इतना ही नहीं, यह पूरा मामला संसद के विशेषाधिकार समिति के पास भी भेजा गया, जहां इसकी विधिवत जांच हुई। उधऱ, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा ने भी बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस भेजा। लेकिन बिधूड़ी की कोई से कोई जवाब दाखिल नहीं किया। इस बीच विपक्षी सांसदों ने मोर्चा संभालते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को इस मामले में पत्र लिखकर शिकायत की और बिधूड़ी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने की मांग की।
BJP MP Ramesh Bidhuri expresses ‘regret’ over his objectionable remarks against BSP MP Danish Ali: Sources to TIMES NOW.@aishvaryjain joins @prathibhatweets with details.#RameshBidhuri #DanishAli pic.twitter.com/JwWI7OECft
— TIMES NOW (@TimesNow) December 7, 2023
यही नहीं, गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और सांसद रविकिशन ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा कि पहले चर्चा के दौरान दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी कर बिधूड़ी को उकसाने का प्रयास किया था, जिसके बाद बिधूड़ी ने उनके लिए ऐसी भाषा का उपयोग किया। वहीं, इस बारे में जब दानिश अली से सवाल किया गया, तो उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर इन्हें राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया और बिधूड़ी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने की मांग की।
#WATCH | Winter Session of Parliament | BSP MP Danish Ali stages protest inside the Parliament premises, demanding action against BJP MP Ramesh Bidhuri. pic.twitter.com/dL36BVKKvI
— ANI (@ANI) December 4, 2023
इतना ही नहीं, जब बिधूड़ी ने दानिश अली पर विवादित टिप्पणी की थी, तो उस वक्त हंसते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी कैमरे में कैद हो गए थे, जिसकी वजह से वो अपने सियासी विरोधियों के निशाने पर आ गए। इसके बाद उन्होंने एक्स अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर खुद को मुस्लिम समुदाय का हमदर्द बताने की कोशिश की। उधर, इस पूरे मामले ने विपक्षियों को एकजुट कर दिया था, जिसके बाद खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी दानिश अली से मिलने पहुंचे और उनके प्रति अपना समर्थन प्रकट कर बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।