
नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे से देश अबतक उबरा भी नहीं है कि इस बीच एक और बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बचा है। रविवार को तमिलनाडु के कोल्लम जंक्शन से चलने वाली चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस में एक कोच के भीतर दरार पड़ गयी थी, जिसके बाद समय रहते रेल कर्मियों की इसपर नजर चली गई और एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार ट्रेन के कोच एस-3 के पहिए के ऊपर के आधार में ये दरार देखी गई थी।
आनन-फानन में रेलवे की तरफ से इस कोच को ट्रेन से अलग किया गया। इसके चलते ट्रेन को आधे घंटे की देरी भी हो गई थी। इस दरार के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। जिसके बाद कोच के यात्रियों को दुसरे कोच में ट्रांसफर करना पड़ा था। हालांकि तबतक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी हुई थी इसलिए इसपर नजर भी पड़ गई थी। अगर समय रहते इसको न देखा जाता और ट्रेन रवाना हो जाती तो बड़े हादसे की भी संभावना थी।
मामला कोल्लम-चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस का है.जिसमें रेलकर्मियों की नजर पड़ने के बाद उस बोगी को ट्रेन से अलग कर नया कोच जोड़ा गया और फिर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. बालासोर के बाद एक और ट्रेन दुघर्टना होने से बचा गई। #TrainAccidentInOdisha #CoromondalExpress #AswiniVaishnav pic.twitter.com/oemt4U5icK
— bhaskar Tiwari (@bt028157_tiwari) June 5, 2023
अधिकारियों के मुताबिक यदि चलती ट्रेन में कोच टूट जाता तो ये पटरी से भी उतर जाता, ऐसे में इसके पीछे लगे सभी कोच खतरे में पड़ जाते। बता दें कि दक्षिण भारत की ये ट्रेन कोल्लम से चेन्नई रेलवे स्टेशन के बीच चलाई जाती है। इस घटना में जो सबसे ज्यादा डराने वाली बात है वो ये थी कि दरार ठीक पहिए के ऊपर थी, पहिया जब घूमता तो दरार बेहद तेजी से बढ़ सकती थी। सेनगोत्ताई स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों को इसकी जानकारी मिल थी, जिसके बाद फ़ौरन ही इसपर एक्शन लिया गया था।