newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Big Action Against Illegal Foreign Immigrants In Gujarat : गुजरात में अवैध विदेशी प्रवासियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 550 से ज्यादा बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया

Big Action Against Illegal Foreign Immigrants In Gujarat : अहमदाबाद और सूरत में अवैध रूप से रह रहे विदेशी प्रवासियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान में अहमदाबाद से 457 लोगों को हिरासत में लिया गया जबकि सूरत से 100 लोगों को पकड़ा गया है। पूछताछ के बाद इनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

नई दिल्ली। गुजरात में अवैध रूप से रह रहे विदेशी प्रवासियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 550 से ज्यादा बांग्लादेशी लोगों को हिरासत में लिया गया है। अल सुबह 3 बजे से अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एसओजी, ईओडब्ल्यू, जोन 6 और मुख्यालय की टीमों के साथ मिलकर अहमदाबाद शहर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी प्रवासियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान में 457 लोगों को हिरासत में लिया गया। इससे पहले गुजरात के सूरत में भी इसी तरह के अभियान में 100 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है। इन लोगों से पूछताछ के बाद इनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी शरद सिंघल ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह, सीपी और डीजीपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने अप्रैल 2024 से अब तक 2 एफआईआर दर्ज की थीं जिसमें से 127 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया था और उनमें से 77 को निर्वासित किया गया अन्य के डिपोर्ट का ऑर्डर आना बाकी है। उसी इनपुट के आधार पर हमें जानकारी मिली थी कि चंदोला इलाके में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी रह रहे हैं। आज सुबह पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। हमने अब तक 457 लोगों को हिरासत में लिया है।

क्राइम ब्रांच के द्वारा इन सभी से पूछताछ की जाएगी। उनके आईडी कार्ड की जांच की जाएगी और उसी आधार पर आगे की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। यह लोग अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में आए थे और इनमें से बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने यहां आकर फर्जी पहचान पत्र बनवाया हुआ है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया जाना एक बहुत बड़ी कार्रवाई है। पहलगाम हमले के बाद कल ही अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिया था कि वो अपने राज्यों में रहने वाले पाकिस्तानियों का पता चलाएं ताकि उनको वापस भेजा जा सके।