newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NIA: एनआईए की बड़ी कार्रवाई, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के ठिकानों पर छापेमारी

NIA: उधर, हिरासत में लिए गए लोगों को बेंगलुरु में पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। बता दें कि एनआईए ने यह छापेमारी मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में की है। जिसके बारे में पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि शनिवार को भी तीन लोगों को यहां छापेमारी की गई थी। जिसके बाद इन लोगों को पूछताछ के लिए जबलपुर लाया गया था।

नई दिल्ली। एनआईए ने रविवार को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामाग्रियां बरामद हुईं। इस बीच दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं, मोबाइल सिम कार्ड, हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड और 26 आर्टिकल्स बरामद किए गए हैं। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस छापेमारी के संदर्भ में कहा कि इन सभी लोगों को पहले ही नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

nia raid 1

उधर, हिरासत में लिए गए लोगों को बेंगलुरु में पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। बता दें कि एनआईए ने यह छापेमारी मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में की है। जिसके बारे में पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि शनिवार को भी तीन लोगों के यहां छापेमारी की गई थी। जिसके बाद इन लोगों को पूछताछ के लिए जबलपुर लाया गया था।

NIA

हालांकि, पूछताछ के बाद इन सभी को छोड़ दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ के बाद एनआईए की टीम दो संदिग्धों अब्दुल अजीज सल्फी (40) एवं शोएब खान (27) को अपने साथ जबलपुर ले गई है। एक अन्य अकरम खान (28) को पूछताछ के बाद एनआइए ने छोड़ दिया है। बता दें कि एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत दिल्ली में दर्ज शिकायत पर संज्ञान लेने के बाद कार्रवाई की है। बहरहाल, अब क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।