नई दिल्ली। बरेली में कांवड़ियों पर पथराव मामले में पुलिस ने सपा नेता उस्मान अली और साजिद को गिरफ्तार किया है। दोनों का मेडिकल कराने के कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें 11 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब इनसे मामले के संदर्भ में विस्तृत पूछताछ की जाएगी और यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि इस कुकृत्य में कौन-कौन शामिल हैं। बता दें कि उस्मान अली और साजिद समाजवादी पार्टी से पार्षद हैं। लाजिमी है कि दोनों का पथराव में नाम आने के बाद आगामी दिनों में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर भी सवाल उठेंगे।
हालांकि, अभी तक इस संदर्भ मे सपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें कि बरेली में कांवड़ियों पर पथराव बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा इलाके में की गई, जिसका वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में साफ सुना और देखा जा सकता है कि कैसे मस्जिद की ओर से ऐलान किया जा रहा है कि मेहरबानी करके किसी भी प्रकार की बदतमीजी मत कीजिए। अगर आप ऐसा करेंगे, तो हमें मजबूरन इसका जवाब देना होगा। उधर, पुलिस ने इस संदर्भ में बयान जारी कर कहा कि पथराव में 12 कांवड़ियों को चोट लगी है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। अब इनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी का कहना है कि किसी भी कांवड़ियों को कोई चोट नहीं पहुंची है। ऐसे में दोनों के बयानों में विरोधाभास नजर आ रहा है।
पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त कांवड़ियों ने सड़क जाम कर दी थी। इसके बाद दोनों पक्षों की समझाइश के बाद मामला शांत कराया गया। उधर, कांवड़ियों ने बताया कि उनके ऊपर मस्जिद से पत्थर फेंके गए थे, जिसकी वजह से उनमें से कई लोग घायल हुए थे। फिलहाल, पुलिस ने पथराव में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते दिनों मेरठ से भी कांवड़ियों पर पथराव किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। बहरहाल, अब आगामी दिनों में पुलिस की ओर से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।