newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Subhash Maharia: राजस्थान में Congress को लगा बड़ा झटका, पायलट के करीबी महरिया ने कांग्रेस छोड़ थामा BJP का दामन

Subhash Maharia: उनके भाजपा को ज्वॉइन करने को लेकर पहले से भी कयास लगाए जा रहे थे। वो 19 मई को अपने समर्थकों के साथ एक बार फिर बीजेपी का दामन थामेंगे।बता दें कि सुभाष महरिया बीजेपी से तीन बार सांसद रह चुके है। उनको आज 10 बजे भाजपा के प्रदेश कार्यालय में शपथ पार्टी ज्वॉइन कराई जाएगी। इस दौरान भाजपा के भी तमाम नेता मौजूद रहेंगे। सुभाष महरिया अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में खाद्य मंत्री का पद संभाल चुके है।

नई दिल्ली। राजस्थान की सियासत में एक बार जो बगावत की लहर कांग्रेस में उठी वो अब थमने का नाम नहीं ले रही है। सचिन पायलट के खेमे का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर ये आ रही है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने कांग्रेस का हाथ और साथ छोड़कर ‘कमल’ का फूल हाथों में थामने का बड़ा फैसला किया है। कांग्रेस छोड़ वो अब भगवा दल, (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री
सुभाष महरिया ने कहा कांग्रेस में लगातार अनदेखी देखने को मिली। पार्टी के भीतर साढे 4 साल मतभेद और मनभेद ही चलता रहा, इसके अलावा पेपर लीक की घटनाएं कांग्रेस राज में नहीं रुकी। इसके साथ ही उन्होंने लाखों बेरोजगारों के साथ छलावा करने का कांग्रेस पर आरोप भी लगाया।

गौर करने वाली बात ये है कि केंद्रीय मंत्री का पद संभाल चुके महरिया 1999 के चुनाव में सीकर से कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ बलराम जाखड़ को हराकर बीजेपी के आंखों के तारे बन गये। वह तीन बार सीकर से सांसद रहे हैं। तत्कालीन पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने महरिया को कांग्रेस में लाने में अहम भूमिका अदा की थी। दरअसल, ये सियासी हलकों में आजकल ये बातें चल रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें तोहफे के तौर पर विधानसभा चुनाव में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के विरुद्ध चुनावी मैदान में उतार सकती है।

उनके भाजपा को ज्वॉइन करने को लेकर पहले से भी कयास लगाए जा रहे थे। वो 19 मई को अपने समर्थकों के साथ एक बार फिर बीजेपी का दामन थामेंगे।
बता दें कि सुभाष महरिया बीजेपी से तीन बार सांसद रह चुके है। उनको आज 10 बजे भाजपा के प्रदेश कार्यालय में शपथ पार्टी ज्वॉइन कराई जाएगी। इस दौरान भाजपा के भी तमाम नेता मौजूद रहेंगे। सुभाष महरिया अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में खाद्य मंत्री का पद संभाल चुके है।