देश
Rahul Gandhi: मानहानि मामले में राहुल गांधी को बड़ा झटका, संसद सदस्यता हुई खत्म
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मानहानि मामले में उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। बीते गुरुवार को ही गुजरात के सूरत कोर्ट ने राहुल को 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरनेम पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। इसके बाद उनके पास हाईकोर्ट जाने का विकल्प शेष है, लेकिन उससे पहले ही राहुल को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
Congress party’s Rahul Gandhi disqualified as a Member of Lok Sabha from the date of his conviction in the criminal defamation case over his ‘Modi surname’ remark, March 23. pic.twitter.com/qmr9pRTtTh
— ANI (@ANI) March 24, 2023
बता दें कि जनप्रतिनिधित्व कानून के मुताबिक, जब राजनेता को किसी मामले में दोषी करार दे दिया जाता है, तो उसके आगामी 6 वर्षों तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। जिसके बाद उसकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी जाती है। कुछ ऐसा ही राहुल गांधी के साथ भी हुआ है। बहरहाल, अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में राहुल गांधी क्या कुछ कदम उठाते हैं। ध्यान रहे कि उक्त कानून के मुताबिक, जब किसी राजनेता को किसी मामले में दो साल या उससे अधिक सजा सुनाई जाती है, तो उसकी संसद सदस्यता रद्द कर दी जाती है।
Breaking- @RahulGandhi disqualified as a member of the Lok Sabha. @the_hindu pic.twitter.com/rTJ5ixxlJt
— Nistula Hebbar (@nistula) March 24, 2023
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
वहीं, कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी सदन में अडानी मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे, उसे देखते हुए यह स्पष्ट था कि वो उनकी सदस्यता रद्द हो सकती है और आज हुआ भी कुछ ऐसा ही है। कांग्रेस का कहना है कि यह सबकुछ बीजेपी ने प्रतिशोध की राजनीति के तहत किया है। बहरहाल , कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि वो इस फैसले के विरोध में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। बहरहाल, अब कोर्ट का क्या फैसला आता है, इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
2024 का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे राहुल
बता दें कि संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। ध्यान रहे कि वर्तमान में वे कांग्रेस के वायनाड से सांसद हैं। 2019 का लोकसभा चुनाव राहुल ने वायनाड और अमेठी से लड़ा था, लेकिन स्मृति ने जहां राहुल को अमेठी से हार का स्वाद चखा दिया था, तो वहीं राहुल वायनाड से अपनी सीट बचा पाने में सफल हुए थे। अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर 2024 का चुनाव कांग्रेस किस चेहरे पर लड़ती है। बताया जा रहा है कि अगर राहुल गांधी की सदस्यता पर रद्दता की मुहर हाईकोर्ट लगा देती है, तो ऐसे में पार्टी खड़गे या प्रियंका के चेहरे पर चुनाव लड़ सकती है।