newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Goa: TMC को गोवा में तगड़ा झटका, पांच नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफ़ा; ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर पर लगाया बड़ा आरोप

Goa: टीएमसी के रणनीतिकार और I-pac के मुखिया प्रशांत किशोर को भी घसीटा गया है। दरअसल लवू मामलातदार ने ममता बनर्जी को लिखे अपने पत्र में कहा है कि “जिस कंपनी को आप सभी ने गोवा में अपने अभियान के लिए काम पर रखा है, वह गोवा के लोगों को बेवकूफ बना रही है। वे गोवा के लोगों की नब्ज नहीं समझ पाए हैं।

नई दिल्ली। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है। अभी चुनाव की तारीखों का भी एलान नहीं हुआ है। गोवा में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आम आदमी पार्टी, टीएमसी, कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं। गोवा चुनाव को लेकर टीएमसी पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए अन्य पार्टी से नेताओं को तोड़ने में लगी थी लेकिन इसी बीच पांच नेताओं ने एक साथ टीएमसी को छोड़ने का एलान कर दिया है। ना सिर्फ छोड़ने का एलान किया बल्कि राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के रणनीति पर सवाल भी खड़ा कर दिया है।

mamta

दरअसल मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस्तीफा देने वालों में पूर्व विधायक लवू मामलातदार के अलावा राम मांडरेकर, किशोर परवार, कोमल परवार और सुजय मलिक शामिल है। टीएमसी छोड़ने के बाद लवू मामलातदार ने पत्र लिखकर कहा, “हम टीएमसी में इस उम्मीद के साथ शामिल हुए थे कि यह गोवा और गोवावासियों के लिए उज्जवल दिन लाएगी। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टीएमसी गोवा और गोवा के लोगों को नहीं समझ पायी है।” उन्होंने कहा कि “हम ऐसी पार्टी के साथ नहीं रहना चाहते जो गोवा को बांटने की कोशिश कर रही है।”

prashant kishor

इतना ही नहीं, टीएमसी के रणनीतिकार और I-pac के मुखिया प्रशांत किशोर को भी घसीटा गया है। दरअसल लवू मामलातदार ने ममता बनर्जी को लिखे अपने पत्र में कहा है कि “जिस कंपनी को आप सभी ने गोवा में अपने अभियान के लिए काम पर रखा है, वह गोवा के लोगों को बेवकूफ बना रही है। वे गोवा के लोगों की नब्ज नहीं समझ पाए हैं। जब टीएमसी सरकार पश्चिम बंगाल में महिलाओं के उत्थान में विफल रही है, तो हमें नहीं लगता कि यह गोवा के हमारी माताओं और बहनों के लिए कोई अच्छा काम करेगी।”

टीएमसी छोड़ने वाले नेताओं ने कहा कि टीएमसी अब धर्म के आधार पर गोवा के लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है।टीएमसी गोवा में हिंदुओं और ईसाइयों को बीच सांप्रदायिक विभाजन करने की कोशिश कर रही है। हालांकि सबसे हैरानी वाली बात यह है कि कुछ महीने पहले ही पोंडा के पूर्व विधायक लवू मामलेदार टीएमसी में शामिल हुए थे।