
मुंबई। शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हुए विद्रोह के बाद से, उद्धव ठाकरे गुट के कई नेताओं ने अपनी ठाकरे परिवार के प्रति वफादारी से जैसे मुंह मोड़ लिया है। पार्टी को अलविदा कहने वाले लोगों की इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है। उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। शिंदे सरकार के खिलाफ मुंबई में 1 जुलाई को होने वाले विराट मोर्चे से ठीक पहले राहुल कनाल के इस कदम को उद्धव ठाकरे के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में राहुल कनाल ने कहा कि उद्धव ठाकरे कुछ लोगों के इशारों के आधार पर अपनी पार्टी चला रहे हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि उद्धव ठाकरे कुछ चुनिंदा लोगों की सलाह के आधार पर निर्णय लेते हैं और अन्य सदस्यों को पार्टी में शामिल करने की उनकी कोई इच्छा नहीं है। राहुल कनाल ने यह भी खुलासा किया कि पिछले साल एक नोटिस के बाद उन्हें आयकर विभाग से क्लीन चिट मिल गई थी। उन्होंने आगे कहा कि वह शनिवार (1 जुलाई) को शाम 4 बजे के बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना में शामिल होंगे और उसके बाद वह मीडिया से बातचीत करेंगे।
Aaditya Thackeray’s close aide Rahul Kanal likely to join Shinde Shiv Sena on July 1.@AruneelS joins @prathibhatweets with more details.#Maharashtra #RahulKanal #ShivSena pic.twitter.com/mMZWoM7s6q
— TIMES NOW (@TimesNow) June 30, 2023
आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी राहुल कनाल के जाने से शिवसेना के भीतर उद्धव ठाकरे और उनके गुट के सामने चुनौतियां बढ़ गई हैं। मुंबई में होने वाले आगामी विराट मोर्चे में पार्टी के भीतर इन आंतरिक दरारों का असर देखने को मिल सकता है। जैसे-जैसे उद्धव ठाकरे इन कठिनाइयों से जूझ रहे हैं, महाराष्ट्र में राजनीतिक परिदृश्य लगातार बदल रहा है, जिससे शिवसेना का भविष्य अनिश्चित होता जा रहा है।