शिवराज की कैबिनेट का जनता के लिए राहत भरा फैसला, प्रदेश में मुफ्त होगी कोरोना की जांच

कोरोना महामारी (Novel Coronavirus ) को नियंत्रण करने और आम जनता को इसकी दिक्कतों और इसमें लगने वाले खर्च से मुक्ति दिलाने के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

Avatar Written by: September 8, 2020 7:05 pm
Shivraj Singh

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Novel Coronavirus) को नियंत्रण करने और आम जनता को इसकी दिक्कतों और इसमें लगने वाले खर्च से मुक्ति दिलाने के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस की जांच (COVID-19 Test) के लिए अब कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। राज्य में कोरोना संक्रमण की जांच फ्री में की जाएगी। गौरतलब है कि देश में कोरोना संकट लगातार बढ़ता जा रहा है और देश के लगभग सभी राज्यों से हजारों की संख्या में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

Shivraj Singh

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने यह फैसला किया है।कैबिनेट की बैठक में सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि पूरे प्रदेश में फ्री कोरोना टेस्ट के लिए फीवर क्लीनिक की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा प्रदेश में ऑक्सीजन बेड की संख्या को बढ़ाकर 3700 किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश में ऑक्सीजन बेड की संख्या 11700 हो जाएगी। वहीं सरकार ने 700 आईसीयू बेड बढ़ाने का भी फैसला किया है। शिवराज सरकार के मुताबिक राज्य में कोरोनावायरस महामारी के नियंत्रण के लिए अस्पतालों में बेड बढ़ाना जरूरी है। फिलहाल राज्य में 30,000 जनरल बेड हैं ऐसा सरकार का कहना है।

india corona

सरकार के बेड बढ़ाने के निर्णय के तहत ग्वालियर और जबलपुर (Gwalior and Jabalpur) में बेड की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ाई जायेगी। कैबिनेट की बैठक में सरकार ने कोरोना संक्रमण के लिए पूरे राज्य में जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया है। इसके तहत नगरीय और पंचायत विभाग शहर-शहर और गांव-गांव में जाकर जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार मुहिम को अंजाम देगा।