
नई दिल्ली। वैश्विक आतंकी और माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के बारे में ताजा खबर आई है। खबर ये है कि दाऊद ने पाकिस्तान में दूसरी शादी कर ली है। दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के बेटे ने अपने मामा के बारे में ये खुलासा किया है। हसीना के बेटे और दाऊद इब्राहिम के भानजे अली शाह से पिछले साल सितंबर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने पूछताछ की थी। इसी पूछताछ में अली शाह ने दाऊद की शादी के बारे में जानकारी दी। उसने ये भी बताया कि दाऊद ने पहली बीवी को तलाक नहीं दिया है। दोनों के तलाक की खबरें महज दिखावे के अलावा कुछ नहीं है।

‘टीवी टुडे नेटवर्क’ ने दावा किया है कि अली शाह यानी दाऊद इब्राहिम के भानजे के एनआईए को दिए गए बयान की कॉपी उसके पास है। इसमें अली शाह ने बताया है कि दाऊद ने पाकिस्तान में पठान परिवार में दूसरी शादी की है। दाऊद के भानजे ने एनआईए को पूछताछ में बताया कि माफिया की पहली पत्नी महजबीन वाट्सएप कॉल्स के जरिए भारत में अपने रिश्तेदारों के संपर्क में रहती है। अली शाह ने ये भी बताया कि महजबीन से उसने जुलाई 2022 में दुबई में मुलाकात भी की थी। तभी महजबीन ने बताया कि दाऊद इब्राहिम ने दूसरी शादी की है।
अली शाह ने अपने मामा दाऊद इब्राहिम के पते के बारे में भी खुलासा किया है। उसने बताया है कि दाऊद इब्राहिम अब कराची के डिफेंस एरिया में गाजी बाबा दरगाह के पीछे रहता है। इस इलाके का नाम रहीम फाकी है। अली शाह के इस बयान के बाद अब माना जा रहा है कि भारत सरकार एक बार फिर दाऊद के बारे में सभी जानकारी देते हुए पाकिस्तान से उसे सौंपने की मांग करेगी। दाऊद पर भारत में आतंकी गतिविधियां करने और 1993 में मुंबई में हुए बम धमाके कराने का आरोप है। इन धमाकों में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद ही दाऊद पाकिस्तान भाग गया था। पाकिस्तान हालांकि, लगातार इससे इनकार करता है कि दाऊद इब्राहिम उसके यहां है।