newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atiq-Ashraf Murder Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड पर बड़ी खबर, तीनों शूटरों का होगा नार्को टेस्ट, खुल सकते है कई राज

Atiq-Ashraf Murder Case: बता दें कि 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर तीनों शूटरों ने माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या को अंजाम देने वाले तीनों शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या से जुड़ी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, हत्याकांड के तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट किया जा सकता है। पुलिस अब तीनों शूटरों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य का लाई डिटेक्टर टेस्ट और नार्को टेस्ट करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा पुलिस अतीक-अशरफ हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में भी है। बता दें कि न्यायिक आयोग इस हत्याकांड की जांच कर रहा है। हालांकि सवाल ये है कि आखिर इन तीनो शूटरों को अतीक और अशरफ की हत्या की सुपारी किसने दी थी? इस हत्याकांड के पीछे मास्टरमाइंड कौन था? इसके पीछे का क्या मंशा थी और किन-किन के संपर्क में थे? ऐसे तमाम सवाल है अब उम्मीद की जा रही है कि इन सवालों के जवाब इस नार्को टेस्ट के बाद जरूर मिलेंगे।

atiq1

बता दें कि 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर तीनों शूटरों ने माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या को अंजाम देने वाले तीनों शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे को पुलिस ने झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया था।

गौरतलब है कि प्रयागराज में उमेशपाल की अतीक के शूटरों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में उमेशपाल के दो गनर की भी जान चले गई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। वीडियो में अतीक का बेटा असद अहमद, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और अन्य शूटर नजर आए थे। इसके बाद पुलिस ने उमेशपाल हत्याकांड में ताबड़तोड़ एक्शन लिया। माफिया अतीक के मददगारों के अवैध निर्माण बिल्डिंग पर बुलडोजर वाली कार्रवाई की गई थी। हालांकि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और शूटर गुड्डू मुस्लिम अभी भी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है। पुलिस ने शाइस्ता और बहन आयशा नूरी को वॉन्टेड घोषित कर दिया था।