Brij Bhushan Singh: बृजभूषण सिंह को बड़ी राहत, दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो मामले में दी क्लीन चिट, नहीं चलेगा केस
Brij Bhushan Singh: उधर महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न केस में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस चार्जशीट लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। बताया जा रहा है कि ये चार्जशीट एक हजार से अधिक पन्नों की है।
नई दिल्ली। भाजपा सांसद और डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह केस में बड़ी खबर सामने आई है। पॉक्सो मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली पुलिस ने नाबालिग पहलवान से यौन शोषण के आरोप को खारिज करने की अर्जी पटियाला हाउस कोर्ट में दे दी है। दिल्ली पुलिस की सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग पहलवान की तरफ से बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत में कोई अहम सबूत नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस ने उन पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज केस को हटाने की मांग की है। इस मामले पर 4 जुलाई को सुनवाई होगी। पुलिस ने नाबालिग पहलवान के आरोप को रद्द करने की मांग को लेकर 550 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है। दिल्ली पुलिस के विशेष लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने ये रिपोर्ट दाखिल की है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि फाइल रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की है। चूंकि मामले पॉक्सो का है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई तय कर दी है।
#WATCH | Minor wrestler’s case | We have filed the final report in the POCSO case; the next date of hearing is the 4th of July: Atul Srivastava, Special Public Prosecutor pic.twitter.com/iCTiUNhNIo
— ANI (@ANI) June 15, 2023
उधर महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न केस में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस चार्जशीट लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। बताया जा रहा है कि ये चार्जशीट एक हजार से अधिक पन्नों की है। जानकारी के लिए बता दें कि डब्ल्यूएफआई के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रदर्शन करते रहे। लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। गुरुवार को पुलिस पटियाला हाउस कोर्ट में रिपोर्ट लेकर पहुंची।
तकरीबन 550 पन्नों की ये रिपोर्ट है जिसमें वो पूरी कार्रवाई 28 अप्रैल को पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी और पहले बाद 161 फिर 164 का बयान हुआ और फिर दोबारा उसी केस में पटियाला हाउस कोर्ट में 164 का बयान हुआ। पुलिस ने इन तमाम इंवेस्टिगेशन में जो कुछ भी मिला है वो सारी रिपोर्ट 550 पन्नों में समेटकर के दिल्ली पुलिस की एक टीम पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची है। वहीं दूसरी एफआईआर जो दर्ज हुई थी जिसमें 6 महिला पहलवानों की तरफ से शिकायत दर्ज की गई थी। उसमें 1000 पन्नों की चार्जशीट तैयार करके दिल्ली पुलिस की टीम राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची है।
#WATCH दिल्ली पुलिस के अधिकारी पहलवानों के मामले में चार्जशीट लेकर पटियाला कोर्ट पहुंचे। चार्जशीट अपर मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में दाखिल की जाएगी। pic.twitter.com/D4vFhRRgjP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023