newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, वक्फ के नाम पर ‘कब्जा’ की गई जमीन का एक-एक इंच वापस लेगी सरकार

CM Yogi Adityanath: समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे डॉ. राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों को कायम रखने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा, “डॉ. लोहिया ने कहा था कि भारत को समझने के लिए राम, कृष्ण और शिव की परंपराओं को समझना होगा, लेकिन सपा ने कभी इसे सही मायनों में नहीं अपनाया।”

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि राज्य सरकार वक्फ के नाम पर ‘कब्जा’ की गई एक-एक इंच जमीन को वापस लेगी। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि वक्फ बोर्ड और भू-माफियाओं में फर्क करना मुश्किल हो गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने वक्फ अधिनियम में संशोधन किया है और ऐसी जमीनों की जांच सक्रिय रूप से की जा रही है। उन्होंने कहा, “हम वक्फ के नाम पर कब्जाई गई हर इंच जमीन को वापस लेकर गरीबों के लिए आवास, शैक्षणिक संस्थान और अस्पताल बनाएंगे।”

सीएम योगी ने साफ तौर पर कहा कि मूल संविधान में कहीं भी ‘सेक्युलर’ और ‘सोशलिस्ट’ शब्द नहीं हैं… संविधान का गला घोटकर जो शब्द डाले गए हों, वे भारत के संविधान की आत्मा कैसे हो सकते हैं?

सर्जरी एक बार होगी और उस सर्जरी के लिए हमें तैयार रहना होगा…

हम 25 करोड़ जनता के हित के लिए कार्य करते हैं, अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता नहीं करते हैं…

अन्याय का प्रतिकार नहीं करोगे, तो अन्यायी सबका शोषण करेगा…

इनके पास 500 वर्षों का भी इतिहास नहीं है। मैं कहता हूं, मेरे पास 5,000 वर्ष से भी पुराना इतिहास है…

सनातन धर्म पर प्रकाश

मुख्यमंत्री योगी ने सनातन धर्म की प्राचीन विरासत को लेकर कहा कि कुंभ की परंपरा वक्फ संस्था से कहीं अधिक पुरानी है। उन्होंने कहा, “सनातन धर्म का कद आसमान से भी ऊंचा है और इसकी गहराई समुद्र से भी अधिक है। इसकी तुलना किसी भी संप्रदाय या धर्म से नहीं की जा सकती।”

संभल में धार्मिक स्थलों पर विवाद

संभल में धार्मिक स्थलों पर उपजे विवाद पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराणों के अनुसार, यह भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि का जन्मस्थान है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने न्यायालय के आदेश के आधार पर निर्णायक कार्रवाई की और अतिक्रमण करने वालों को सख्त संदेश दिया है।”

समाजवादी पार्टी पर निशाना

समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे डॉ. राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों को कायम रखने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा, “डॉ. लोहिया ने कहा था कि भारत को समझने के लिए राम, कृष्ण और शिव की परंपराओं को समझना होगा, लेकिन सपा ने कभी इसे सही मायनों में नहीं अपनाया।”

मुख्यमंत्री ने राज्य में एकता और अखंडता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा, “विभाजन हमेशा कमजोरी लाता है। हमें एकजुट रहकर सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को मजबूत करना होगा।”