newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NIA Action: हैदराबाद में आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम, एनआईए ने अब्दुल जाहिद समेत 3 लश्कर आतंकियों को दबोचा

एनआईए सूत्रों के मुताबिक अब्दुल जाहिद समेत तीनों आतंकी हैदराबाद में ही आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले थे। जाहिद और उसके साथी आतंकवादी हमलों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए रेकी वगैरा भी कर रहे थे। एनआईए अभी तीनों से पूछताछ कर रही है।

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आतंकी हमले की साजिश नाकाम हो गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने हैदराबाद से अब्दुल जाहिद समेत 3 आतंकियों को गिरफ्तार कर साजिश का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि अब्दुल जाहिद समेत ये तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी दहशतगर्द संगठन लश्कर-ए-तैयबा और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर आतंकी हमले करने की तैयारी कर रहे थे। एनआईए ने इस मामले में तीनों आतंकियों पर कठोर यूएपीए कानून की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। एनआईए इससे पहले हैदराबाद समेत कई जगह तमाम बार छापेमारी कर देशविरोधी तत्वों की गिरफ्तारी भी करती रही है।

nia raid 1

एनआईए सूत्रों के मुताबिक अब्दुल जाहिद समेत तीनों आतंकी हैदराबाद में ही आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले थे। जाहिद और उसके साथी आतंकवादी हमलों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए रेकी वगैरा भी कर रहे थे। एनआईए अभी तीनों से पूछताछ कर रही है। कोर्ट में पेश कर इनको एनआईए अपनी रिमांड पर लेने की भी तैयारी कर रही है। यूएपीए कानून की धाराएं लगने की वजह से फिलहाल आतंकियों को कोर्ट से किसी तरह की राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। एनआईए सूत्रों का दावा है कि अब्दुल जाहिद और बाकी दोनों आतंकियों के पास से ठोस सबूत मिले हैं।

nia raid

एनआईए ने बीते दिनों ही तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में कई जगह छापे मारे थे। आतंकी और ड्रग्स के कारोबार के खिलाफ एनआईए ने ये कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में कई आरोपी गिरफ्तार भी किए गए थे। इससे पहले बीते साल एनआईए ने आतंकी और देशविरोधी गतिविधियां चलाने वाले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के खिलाफ 2 बार बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था। इन अभियान के तहत पीएफआई के सभी बड़े नेताओं की गिरफ्तारी की गई थी। तब पता चला था कि पीएफआई साल 2047 तक भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने की तैयारियों में जुटा था।