कानपुर। ट्रेन हादसे हो रहे हैं और हाल के दिनों में रेल की पटरी पर भारी चीजें रखे जाने के मामले भी सामने आ रहे हैं। बीते कुछ समय के दौरान कानपुर समेत कई जगह रेल की पटरी पर सीमेंट के ब्लॉक और लोहे की भारी चीज रखी मिली और ट्रेन ड्राइवरों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचा। अब एक बार फिर कानपुर में रेल की पटरी पर रसोई गैस का सिलेंडर रखा गया। इस सिलेंडर से कालिंदी एक्सप्रेस टकराई। ड्राइवर ने मौके पर ही ट्रेन रोक ली और बड़ा हादसा टाल दिया। रेल की पटरी पर रसोई गैस सिलेंडर रखे जाने की घटना कानपुर के अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन के बरहाजपुर और बिल्हौर के बीच हुई।
कानपुर में रेल हादसे की रची गई साजिश, रेलवे रुट पर रखा मिला LPG सिलेंडर… LPG सिलेंडर से टकराई कालिंदी एक्सप्रेस #BreakingNews #KanpurRail #LPG pic.twitter.com/u1MyxkwJku
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) September 9, 2024
कालिंदी एक्सप्रेस प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही थी। जब रविवार की रात करीब 8.30 बजे ट्रेन के ड्राइवर को पटरी पर कोई भारी चीज रखी दिखी। कालिंदी एक्सप्रेस के ड्राइवर के मुताबिक उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। ट्रेन धीमी तो हुई, लेकिन पटरी पर रखी चीज से इंजन टकरा गया। इससे तेज आवाज हुई। ट्रेन रुकने के बाद कालिंदी एक्सप्रेस के इंजन से उतरकर ड्राइवर ने देखा कि वहां रसोई गैस का सिलेंडर था। उसी से इंजन टकरा गया था। इसे ड्राइवर की सूझबूझ ही कहा जाएगा कि उसने बड़ा हादसा होने से बचा लिया। ट्रेन अगर पटरी से उतरती, तो बहुत सारे यात्रियों की जान पर खतरा बन सकता था।
बताया जा रहा है कि यूपी एटीएस को इस मामले की जांच सौंपी गई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीमों को मौके से रसोई गैस के सिलेंडर के अलावा पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और बारूद जैसी खतरनाक चीजें भी मिली हैं। इससे ये आशंका है कि ट्रेन को सिर्फ पटरी से उतारने की ही साजिश नहीं, बल्कि बड़ा हादसा कराने की तैयारी थी। इससे पहले कानपुर के पास ही पटरी पर भारी चीज मिली थी। उस वक्त रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि मामले की जांच इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी को सौंपी गई है। कुछ दिन पहले रेल की पटरी पर साइकिल और अन्य चीजें रखकर रील बनाने वाले एक यूट्यूबर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।