मुजफ्फरपुर। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा है कि वो अब एनडीए छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। प्रगति यात्रा के तहत रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि गलती से दो बार उनके (लालू यादव) साथ चले गए थे। अब इधर उधर नहीं जाएंगे। वहीं, मुंबई में उद्धव ठाकरे की शिवसेना के सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि बीजेपी नीतीश कुमार की जेडीयू के 10 सांसद तोड़ने में जुटी है। संजय राउत ने कहा कि जल्दी ही नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़ देंगे। बता दें कि लोकसभा में नीतीश की जेडीयू के 14 सांसद हैं। नीतीश कुमार ने पहली बार नहीं कहा है कि वो अब लालू यादव और कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगे। बीते साल जब वो विपक्षी गठबंधन से अलग हुए थे, तब नीतीश कुमार ने दो बार जनसभाओं में पीएम नरेंद्र मोदी के सामने ही ये बात कही थी। हाल ही में जेपी नड्डा के साथ एक जनसभा में भी नीतीश कुमार ने कहा था कि वो अब एनडीए के साथ रहेंगे। नीतीश कुमार ने लालू यादव पर किस तरह निशाना साधा, ये भी सुनिए।
CM Nitish Pragati Yatra : मुजफ्फरपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार…करोड़ो की योजनाओं की सीएम के हांथो सौगात @NitishKumar @officecmbihar @IPRDBihar
#NitishKumar #pragatiyatra #BiharNews pic.twitter.com/EjVNh1Tqhw
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) January 5, 2025
कुछ दिनों पहले चर्चा चली थी कि नीतीश कुमार फिर बीजेपी का साथ छोड़कर विपक्ष के साथ आएंगे। इन चर्चाओं ने जब जोर पकड़ा, तब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार को ऑफर दिया था कि वो बीजेपी का साथ छोड़ दें। आरजेडी ने उनके लिए दरवाजा खोल रखा है। लालू ने कहा था कि नीतीश कुमार हमारे साथ आकर काम करें। इस पर नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया से कहा था कि उनकी बात क्या करना। नीतीश कुमार पहले भी एनडीए का हिस्सा रहे हैं। फिर मोदी से टकराव के कारण उन्होंने एनडीए का साथ छोड़ दिया था। नीतीश कुमार फिर बीजेपी के साथ आए, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने विपक्षी गठबंधन बनाकर उसका हिस्सा बनना बेहतर समझा। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश फिर बीजेपी के साथ आ गए थे।
नीतीश कुमार 9 बार बिहार के सीएम बन चुके हैं। पिछली बार उन्होंने अपनी सरकार में लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम भी बनाया था। हालांकि, उस सरकार के बारे में नीतीश कुमार लगातार कहते रहे हैं कि सहयोग दल वाले गड़बड़ी कर रहे थे। जिसकी वजह से साथ छोड़ना पड़ा। नीतीश कुमार देश के उन नेताओं में हैं, जिन पर कभी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। जबकि, आरजेडी चीफ लालू यादव को चारा घोटाला मामले में कोर्ट ने जेल भी भेजा था।