Bihar: आरोप-प्रत्यारोप के बीच प्रशांत किशोर ने CM नीतीश से की मुलाकात, जानिए क्या है सियासी मायने
नई दिल्ली। बिहार से एक अहम खबर सामने आ रही है। खबर है कि मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के बीच मुलाकात हुई है। प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार के बीच ये अहम मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर हुई है। सीएम नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की खबर पर पुष्टि की हैं। नीतीश कुमार ने खुद पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि की हैं। आपको बता दें कि चुनावी राजनीति में प्रशांत किशोर बड़े चाणक्य माने जाते है। ऐसे वक्त में प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। जब बिहार में पीके जन सुराज अभियान निकाल रहे है और लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे है। ऐसे में सवाल ये भी है कि क्या प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के रणनीतिकार और सलाहकार के तौर पर जुड़ेंगे?
उधर नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की खबर पर मीडिया से बात करते हुए कहा, किसी से मिलने में क्या दिक्कत है। हमारे बहुत पहले संबंध है। पवन वर्मा आए थे..आप जानते है पवन वर्मा से हमारे पुराने संबंध है। पवन वर्मा ने फोन किया था कि आपसे मिलने चाहते है। हालांकि इस दौरान नीतीश कुमार ने ये साफ नहीं किया कि आखिर उनकी और प्रशांत किशोर के बीच किस बात को लेकर मुलाकात हुई है। मीडिया द्वारा बार-बार सवाल पूछे जाने पर की क्या लोकसभा चुनाव को लेकर आप साथ आ सकते है। जिसपर नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि वो (प्रशांत किशोर) उनसे ही पूछ लें।
@NitishKumar ने इस बात की पुष्टि की @PrashantKishor से उनकी मुलाक़ात मंगलवार शाम हुई थी@ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/VN2fYOKM7S
— manish (@manishndtv) September 14, 2022
बता दें, इससे पहले इस बात का केवल अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात हुई है। अब दोनों की मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुई है। इसे नीतीश कुमार की विपक्षी एकता (Opposition Unity) की कोशिशों से जोड़कर देखा जा रहा है। किसी समय में एकजुट रहे नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के रिश्ते काफी लंबे समय से खराब चल रहे हैं। ऐसे में प्रशांत किशोर ने अचानक बीती रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सियासी हलकों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है कि क्या प्रशांत किशोर नीतीश कुमार का 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम बनाने का सपना पूरा करेंगे। क्योंकि बिहार में एनडीए से अलग होने के बाद से नीतीश कुमार को 2024 के चुनाव में विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है। सवाल यही है कि अब पीके उनका ये सपना पूरा करेंगे?