newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitish Kumar Resigns: ‘पलटूराम से लेकर गिरगिट!’, नीतीश कुमार के इस्तीफे पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया देखिए

Nitish Kumar Resigns: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया है इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि नीतीश कुमार बहुत अनुभवी व्यक्ति हैं… कई साल मुख्यमंत्री रह चुके है…केंद्रीय मंत्री रह चुके है…वे बार-बार अपना राजनीतिक रंग बदलते हैं और राजनीतिक रंग बदलने में वे गिरगिटों को कड़ी टक्कर देते हैं।

नई दिल्ली। बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार ने बड़ा खेला कर दिया। जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने महागठबंधन को झटका दे दिया है और मुख्यंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई। नीतीश कुमार अब एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे है। नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। उन्होंने राज्यपाल को समर्थन वाली चिट्ठी सौंप दी है। आज शाम 5 बजे वो नौंवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी बीच नीतीश कुमार के एनडीए के साथ जाने और पलटी मारने पर विपक्ष ने वार किया है। कांग्रेस, आरजेडी, शिवसेना (UBT) ने नीतीश कुमार पर सोशल मीडिया के जरिए हमला बोला है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया है इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि नीतीश कुमार बहुत अनुभवी व्यक्ति हैं… कई साल मुख्यमंत्री रह चुके है…केंद्रीय मंत्री रह चुके है…वे बार-बार अपना राजनीतिक रंग बदलते हैं और राजनीतिक रंग बदलने में वे गिरगिटों को कड़ी टक्कर देते हैं…बिहार की जनता उन्हें और उन्हें दिल्ली से नचाने वालों को सही जवाब देगी…ये बिल्कुल साफ भाजपा, पीएम मोदी, गृहमंत्री बहुत परेशानी में है भारत जोड़ो न्याय यात्रा से और जिस उत्साह के साथ राहुल गांधी का स्वागत कर रहे है उससे ध्यान हटाने के लिए ये ड्रामा रचा गया है।”

देश में ‘आया राम-गया राम’ जैसे कई लोग हैं-मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ”देश में ‘आया राम-गया राम’ जैसे कई लोग हैं। पहले वो और हम मिलकर लड़ रहे थे। जब मैंने लालू जी और तेजश्वी जी से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश जा रहे हैं। अगर वह रुकना चाहता तो रुक जाता लेकिन वह जाना चाहता है। इसलिए ये बात हमें पहले से ही पता थी, लेकिन इंडिया गठबंधन को बरकरार रखने के लिए हमने कुछ नहीं कहा। अगर हम कुछ गलत कहेंगे तो गलत संदेश जाएगा। इसकी जानकारी हमें लालू प्रसाद यादव जी और तेजश्वी यादव जी ने पहले ही दे दी थी। आज वह सच हो गया।”

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने नीतीश कुमार के पलटी मारने पर जेडीयू और भाजपा पर हमला बोला। प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया एक्स पर नीतीश कुमार और अमित शाह के पुराने बयान का जिक्र करते हुए लिखा, “मर जाना क़बूल है, उनके साथ जाना क़बूल नहीं है । ये अच्छी तरह जान लीजिये !” नीतीश कुमार, “पलटूराम ने जनादेश का अपमान किया है” “अरे पलटू बाबू, कुछ तो लिहाज रखो ” “छठ मैया से प्रार्थना करता हूं कि पलटू राम से मुक्त हो बिहार” “नीतीश कुमार के लिए BJP के दरवाजे बंद”-अमित शाह

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने लिखा, जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहां रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,
बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई…”

बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से भाजपा के खाते में 78, जेडीयू 45 सीटें आई थी। वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी की 4 सीट पर जीत मिली थी। नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की आज शपथ लेंगे।