newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Foundation Day: आज भारत देश समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को भी पार करने में सक्षम- PM नरेंद्र मोदी

BJP Foundation Day: भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) का आज स्थापना दिवस है। इस मौके पर कार्यक्रम किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर वर्चुअली जुड़ गए हैं। पीएम मोदी बीजेपी के 44 वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में देश के 10 लाख 72 हजार 945 स्थानों पर मौजूद भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे।

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) का आज स्थापना दिवस है। इस मौके पर कार्यक्रम किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर वर्चुअली जुड़ गए हैं। पीएम मोदी बीजेपी के 44 वें स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में देश के 10 लाख 72 हजार 945 स्थानों पर मौजूद भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि 6 अप्रैल 1980 को आज ही के दिन भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी। आज पार्टी का 44वां स्थापना दिवस है। इस मौके को खास बनाने के लिए देशभर में भाजपा कार्यक्रम कर रही है।

लाइव अपडेट 

भाजपा वो पार्टी है जिसके लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा है- PM मोदी

भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने में पहले से ज्यादा सक्षम है- पीएम 

लक्ष्मण पर संकट आते ही हनुमान जी ले आए पूरा पर्वत, इसी प्रेरणा से काम करती है भाजपा- पीएम मोदी

आज भी हमें हनुमान जी का जीवन भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देता है- PM मोदी

आज हमारे 1,80,000 शक्ति केंद्रों पर भाजपा का काम है, उत्तराखंड और गोवा, उत्तर प्रदेश में बनाई सरकार- जे.पी. नड्डा

जेपी नड्डा ने दी पार्टी के कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं

मैं अपने करोड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। आज के दिन हमारे सभी वरिष्ठ नेता… जिन्होंने अपने खून-पसीने से इस पार्टी को सींचा ये हमारी जिम्मेदारी है।