
नई दिल्ली। बीजेपी ने एक बार फिर नए स्टिंग ऑपरेशन से दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी AAP और सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। बीजेपी के मुताबिक ये स्टिंग ऑपरेशन बिंदु नाम की महिला ने किया है। बिंदु से एमसीडी चुनाव के टिकट के लिए 80 लाख रुपए मांगे जाने का आरोप बीजेपी ने लगाया है। इसमें आप के बड़े नेता आरआर पठानिया की आवाज बताई जा रही है। न्यूजरूम पोस्ट इस वीडियो के ऑरिजिनल होने की पुष्टि नहीं करता। बिंदु के बारे में बीजेपी का कहना है कि पुनीत गोयल ने उनसे एमसीडी चुनाव का टिकट देने के लिए 80 लाख रुपए तीन किस्तों में मांगे।
इस वीडियो में कथित तौर पर पठानिया और बिंदु आपस में बात कर रहे हैं। बिंदु 53 नंबर वार्ड से लड़ना चाहती थीं। बिंदु ने भी बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पुनीत गोयल ने उनसे पैसे मांगे। बिंदु के मुताबिक उन्होंने दुर्गेश पाठक से बात की, लेकिन खुद देखा कि चार कमरों में टिकट बांटे जा रहे थे। इस वीडियो के बारे में बिंदु का कहना है कि आरआर पठानिया और पुनीत टिकट बंटवारे में आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं को साथ लेकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
जिस वीडियो को बिंदु ने जारी कर एमसीडी टिकट बंटवारे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, उसमें केजरीवाल सरकार के मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, आतिशी और दुर्गेश का भी नाम लिया जा रहा है। अब इस ताजा वीडियो के हवाले से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बिंदु को स्टिंग करने के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने भी कहा था कि जहां भी स्टिंग हो तो उसे करके मुझे भेजें। संबित पात्रा ने दावा किया कि अभी और भी स्टिंग ऑपरेशन हैं। जिनका खुलासा एक-एक कर किया जाएगा।
National Spokesperson Shri @sambitswaraj and MLA Shri @Gupta_vijender are addressing a Press Conference. https://t.co/EgwyyzTns1
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 21, 2022