
नई दिल्ली। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर विवादित टिप्पणी कर अपनी पार्टी की मश्किलें बढ़ा दी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर जिस तरह के अल्फाजों का इस्तेमाल किया है, उसे हम यहां लिख तो नहीं सकते हैं, लेकिन अगर आप सोशल मीडिया चलाते हैं, तो शायद आपने वो वीडियो जरूर देखी होगी, जिसमें उदय भान अपनी तमाम हदों को पार करते हुए दिख रहे हैं। चलिए, आपको मोटे-मोटे शब्दों में बताते हैं कि उदयभान ने पीएम मोदी पर क्या कुछ कहा है। बता दें कि उदय भान ने प्रधानमंत्री की निजी जिंदगी को लेकर उन पर कई आक्षेप लगाए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर अपनी पत्नी की जिंदगी भी खराब करने का आरोप लगाया है। उधर, इस वीडियो के प्रकाश में आने के बाद उदय भान पर सवाल उठे, तो उन्होंने अपने बचाव में ऐसे तर्क पेश किए, जिससे वाकिफ होने के बाद आपके होश फाख्ता हो जाएंगे।
उदय भान ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत कहा है। ऐसे अल्फाज तो मैं आमतौर पर इस्तेमाल करता रहता हूं। “मैंने क्या गलत कहा, इसमें क्या गलती है? मैंने नाम भी नहीं लिया, जो सच्चाई थी वो मैंने बताई। इसमें क्या कहानी है? वह नाबालिग (रामेश बिधूड़ी) की भाषा और ये भाषा एक है।” उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे हरियाणा की भाषा है, जो कि आम है, लेकिन अगर किसी को लगता है कि मैंने प्रधानमंत्री के बारे में कुछ गलत कहा है, तो मैं माफी मांगता हूं।
वहीं, बीजेपी की ओर से मोर्चा संभालते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने उदय भान पर पलटवार किया है ,जिसमें उन्होंने कहा कि ‘उदय भान का वीडियो सार्वजनिक होने से न केवल बीजेपी के सभी सदस्य, बल्कि हर आम आदमी दर्द और पीड़ा का अनुभव कर रहा है…’ उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, वह भारत की राजनीति में क्षुद्रता को परिभाषित करती है। यह नीचता की हद है। वह भी उस प्रधानमंत्री के लिए जिसने पिछले 9.5 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली है… क्या कहा है कांग्रेस ने पहले पीएम मोदी के लिए, उनके दिवंगत पिता के लिए, अंतिम मां के लिए, उनके पिछले पेशे के लिए, उनकी जाति के लिए कुछ नहीं कहा… लेकिन आज हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने सड़क किनारे की भाषा का इस्तेमाल किया… वीडियो में वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. यानी ये गुस्से में नहीं बोला गया. ये सोची-समझी नीति के तहत कांग्रेस का जहर है… जब हमारे सांसद ने संसद में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह न सिर्फ खेद जताने के लिए खड़े हुए बल्कि विपक्ष से माफी भी मांगी. हमारे पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया…यह कांग्रेस का आधिकारिक बयान है क्योंकि पार्टी के अध्यक्ष का बयान आधिकारिक होता है. कांग्रेस ने क्या कार्रवाई की?…”
#WATCH | Delhi: On Haryana Congress President Udai Bhan’s statement, Rajya Sabha MP & BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi says, “Because of the video Udai Bhan in the public domain, not only all members of the BJP but each every common man is experiencing pain and anguish… The… pic.twitter.com/meWBz8FeXN
— ANI (@ANI) September 23, 2023
बता दें कि इससे पहले लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमरोहा से बीएसपी सांसद दनिश असली पर विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर आपत्ति जताते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताते हुए ऐसे व्यवहार सदन में दोबारा से नहीं दोहराने की हिदायत दी। इसके अलावा बीजेपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है । वहीं, दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं, दानिश ने यह भी कहा कि अगर बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो वो सदन से इस्तीफा दे देंगे। वहीं, आज इस पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री निशिकांत दुबे ने पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने अपने साथी सांसद बिधूड़ी का बचाव किया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि कोई गुरेज नहीं यह कहने में बिधूड़ी का बयान अति निंदनीय है। बहरहाल, आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जिस तरह कांग्रेस और बीजेपी के खेमों की ओर से विवादित बयान दिए जा रहे हैं, उसका आगामी दिनों में राजनीतिक मोर्चे पर क्या कुछ असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।