newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP On Karnataka Alleged Land Scam: ‘इन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है’, सिद्धारामैया की पत्नी और मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे की तरफ से जमीन वापस करने पर बीजेपी ने साधा निशाना

BJP On Karnataka Alleged Land Scam: कर्नाटक के सीएम सिद्धारामैया की पत्नी पार्वती ने एमयूडीए यानी मुडा घोटाला में नाम आने के बाद अपने 14 प्लॉट वापस करने की बात कही थी। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने बेंगलुरु एयरोस्पेस पार्क में कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन कर हासिल की गई जमीन को वापस करने का फैसला किया है। इसी पर अब बीजेपी ने निशाना साधते हुए इनको अपराधी बताया है।

नई दिल्ली। कर्नाटक के सीएम सिद्धारामैया की पत्नी पार्वती ने एमयूडीए यानी मुडा घोटाला में नाम आने के बाद अपने 14 प्लॉट वापस करने की बात कही थी। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने बेंगलुरु एयरोस्पेस पार्क में कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन कर हासिल की गई जमीन को वापस करने का फैसला किया है। इन दोनों ही मामलों में बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा है और कहा है कि इन लोगों ने जमीन वापस करने का फैसला कर अपराध स्वीकार कर लिया है।

सिद्धारामैया की पत्नी और मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे की तरफ से जमीन वापस किए जाने के मसले पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि 5000 करोड़ के मुडा घोटाला में सिद्धारामैया नंबर 1 आरोपी और उनकी पत्नी नंबर 2 आरोपी हैं। जब बीजेपी ने घोटाला उजागर किया, तो सिद्धारामैया परिवार ने जमीन वापस कर जिम्मेदारी से बचने की कोशिश की। अब खरगे परिवार ने भी केआईएडीबी योजना के तहत अवैध रूप से मिली 5 एकड़ जमीन वापस करने की बात कही है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ये जमीन एससी जातियों के लिए थी। शहजाद पूनावाला ने कहा कि जमीन लौटाने से इनका अपराध नहीं मिटने वाला है। उन्होंने और क्या कहा, ये सुनिए।

कर्नाटक में मुडा और केआईएडीबी योजनाओं में कथित घोटाला की काफी गूंज है। सिद्धारामैया और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच भी हो रही है। इस मामले में सिद्धारामैया और परिवार को कर्नाटक हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी। हालांकि, कर्नाटक के सीएम सिद्धारामैया लगातार कह रहे हैं कि उन्होंने या परिवार के लोगों ने कोई गलत काम नहीं किया, लेकिन पहले पार्वती सिद्धारामैया और फिर खरगे के बेटे की तरफ से जमीन लौटाने की बात कहे जाने से बीजेपी को कांग्रेस के इन कद्दावर नेताओं पर निशाना साधने का मौका मिल गया है।