newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Hits Back At Bhagwant Mann : बीजेपी ने भगवंत मान को बताया ‘जोकर’, कहा-कूटनीति का ‘क’ भी नहीं पता और…पंजाब सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरे पर उठाया था सवाल

BJP Hits Back At Bhagwant Mann : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा, भगवंत मान को कांव-कांव करने से पहले दस बार सोचना चाहिए। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने पंजाब सीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनका बयान बेहूदा, बेहद शर्मनाक और मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। यह सिर्फ मोदी का नहीं, हर भारतीय का अपमान है।

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया विदेशी दौरे पर सवाल उठाते हुए उनकी आलोचना की। मान ने कहा कि मोदी ऐसे-ऐसे देशों में जा रहे हैं जिनकी कुल आबादी 10 हजार है। आखिर ऐसे देशों की यात्रा से क्या फायदा हुआ? यहां वहां जाने के बजाए पीएम को भारत के 140 करोड़ लोगों से बात करनी चाहिए। वहीं मान पर बीजेपी ने तगड़ा पलटवार किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा, अफसोस है कि भगवंत मान जैसा एक जोकर देश की कूटनीति पर बयानबाजी कर रहा है। उनको कूटनीति का ‘क’ भी नहीं पता, इसलिए कांव-कांव करने से पहले दस बार सोचना चाहिए।

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने पंजाब सीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि भगवंत मान का बयान बेहूदा, बेहद शर्मनाक और मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। यह हर भारतीय का अपमान है। मान के बयान पर चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को विदेशों में मिलने वाला सर्वोच्च सम्मान, यह हर भारतीय के लिए गर्व और गौरव का विषय है। यह 140 करोड़ भारतीयों के लिए प्रतिष्ठा का प्रतीक है। लेकिन दुर्भाग्य है कि संवैधानिक पद पर बैठे लोग अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री मान के द्वारा इस प्रकार की ओछी टिप्पणी करना केवल प्रधानमंत्री का नहीं देश के 140 करोड़ लोगों का अपमान है।

चुग ने कहा, आपका ज्ञान तब कहां चला जाता है जब आपके आका सुपर, आपके मालिक सीएम अरविंद केजरीवाल देश की सेना के शौर्य का हिसाब मांगते हैं। ऑपरेशन सिंदूर और सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न उठाते हैं? तब कहां थे जब आपकी पार्टी अफजल गुरु हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं और भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वाले कन्हैया कुमार के साथ चुनाव लड़ती है। भगवंत मान को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए।