
नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया विदेशी दौरे पर सवाल उठाते हुए उनकी आलोचना की। मान ने कहा कि मोदी ऐसे-ऐसे देशों में जा रहे हैं जिनकी कुल आबादी 10 हजार है। आखिर ऐसे देशों की यात्रा से क्या फायदा हुआ? यहां वहां जाने के बजाए पीएम को भारत के 140 करोड़ लोगों से बात करनी चाहिए। वहीं मान पर बीजेपी ने तगड़ा पलटवार किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा, अफसोस है कि भगवंत मान जैसा एक जोकर देश की कूटनीति पर बयानबाजी कर रहा है। उनको कूटनीति का ‘क’ भी नहीं पता, इसलिए कांव-कांव करने से पहले दस बार सोचना चाहिए।
Delhi: BJP National Spokesperson R P Singh says, “It’s unfortunate that someone like Bhagwant Mann, a joker, is making statements on the country’s foreign policy…” pic.twitter.com/YdPSDQ0wfn
— IANS (@ians_india) July 11, 2025
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने पंजाब सीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि भगवंत मान का बयान बेहूदा, बेहद शर्मनाक और मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। यह हर भारतीय का अपमान है। मान के बयान पर चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को विदेशों में मिलने वाला सर्वोच्च सम्मान, यह हर भारतीय के लिए गर्व और गौरव का विषय है। यह 140 करोड़ भारतीयों के लिए प्रतिष्ठा का प्रतीक है। लेकिन दुर्भाग्य है कि संवैधानिक पद पर बैठे लोग अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री मान के द्वारा इस प्रकार की ओछी टिप्पणी करना केवल प्रधानमंत्री का नहीं देश के 140 करोड़ लोगों का अपमान है।
Delhi: Reacting to Punjab CM Bhagwant Mann’s remark on PM Narendra Modi’s foreign visits, BJP National General Secretary Tarun Chugh says, “Bhagwant Mann’s statement is absurd, shameful, and reflects mental bankruptcy. It insults every Indian. The international respect PM Modi… pic.twitter.com/t3dAlLluDR
— IANS (@ians_india) July 11, 2025
चुग ने कहा, आपका ज्ञान तब कहां चला जाता है जब आपके आका सुपर, आपके मालिक सीएम अरविंद केजरीवाल देश की सेना के शौर्य का हिसाब मांगते हैं। ऑपरेशन सिंदूर और सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न उठाते हैं? तब कहां थे जब आपकी पार्टी अफजल गुरु हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं और भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वाले कन्हैया कुमार के साथ चुनाव लड़ती है। भगवंत मान को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए।
VIDEO | Chandigarh: “Do I not have the right to question foreign policies and foreign visits? PM should instead choose to talk to 140 cr people here,” says Punjab CM Bhagwant Mann (@BhagwantMann) on his comments criticising PM Modi’s visits and MEA’s response to it.
(Full video… pic.twitter.com/VAhreK7bqF
— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2025