newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Attack On BJP Candidate In Bengal : पश्चिम बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार पर हमला, जान बचाने को पैदल भागे, सिर फूटा, वीडियो वायरल

Attack On BJP Candidate In Bengal : बीजेपी ने इस हमले का आरोप बंगाल में ममता बनर्जी की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। इस हमले में बीजेपी नेता के सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए और उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान आज पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम से बीजेपी प्रत्याशी प्रणत टुडू पर हमला कर दिया गया। इस हमले में जहां प्रणत का सिर फूट गया वहीं उनके सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। इस हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि प्रणत अपनी जान बचाने के लिए पैदल भाग रहे हैं और उनके पीछे काफी भीड़ उनको दौड़ा रही है। बीजेपी ने इस हमले का आरोप बंगाल में ममता बनर्जी की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। इस हमले में बीजेपी नेता की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

बीजेपी का आरोप है कि पश्चिमी मिदनापुर जिले के गरबेटा इलाके में मतदाताओं को धमकाए जाने की शिकायत सामने आई थी। इसके बाद प्रणत टुडू मतदान केंद्र का दौरा कर रहे थे, तभी वहां टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता के काफिले पर हमला कर दिया। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी प्रत्याशी टुडू पर ही मतदान प्रक्रिया को बाधित करने का आरोप लगाया। टीएमसी ने कहा कि बीजेपी नेता मतदाताओं को धमका रहे थे।

बीजेपी उम्मीदवार प्रणत टुडू ने अपने ऊपर हुए हमले के बारे में बताते हुए कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि बीजेपी के वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। इसी के चलते हम इस इलाके में ये देखने आए थे तभी यहां करीब 200 लोगों ने हम पर लाठियों, पत्थरों और कुछ हथियारों से हमला कर दिया। बीजेपी नेता ने कहा कि अगर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान वहां नहीं होते तो हमारी हत्या हो सकती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि हमें स्थानीय पुलिस से कोई सुरक्षा नहीं मिली। ममता बनर्जी सीएए लागू नहीं होने देना चाहतीं और उनकी मंशा देश को पाकिस्तान बनाने की है।