नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने डलास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस और चीन को लेकर बयानबाजी की। राहुल की टिप्पणी से नाराज बीजेपी ने अब उन पर पलटवार किया है। मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस की नीति भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने, सनातन धर्म का मजाक उड़ाने और बीजेपी तथा आरएसएस की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की है। यह बहुत शर्मनाक है, राहुल गांधी को इस पर विचार करना चाहिए कि अमेरिका में उनको मंच इसलिए मिला है क्योंकि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में विपक्ष के नेता हैं। इस तरह के बयान देकर वो भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
भोपाल: मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर कहा, “कांग्रेस की विचारधारा चीन और पाकिस्तान परस्ती है। राहुल गांधी कोई नया काम नहीं कर रहे। रात के अंधेरे में राहुल गांधी के चीन के राजदूत से मिलने की भी तो खबरें आई थीं। यह बात भी सही… pic.twitter.com/LyxTBZOInI
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 9, 2024
राहुल गांधी के चीन की तारीफ वाले बयान पर सारंग ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा चीन और पाकिस्तान परस्त है। राहुल कोई नया काम नहीं कर रहे हैं। रात के अंधेरे में राहुल के चीन के राजदूत से मिलने की भी तो खबरें आई थीं। सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी जिस ट्रस्ट के पैसे से ऐशो आराम करते हैं उसमें पैसा कहां से आता है यह भी तो जांच का विषय है। राहुल गांधी हिंदुस्तान की खाते हैं, कहीं और की न बजाएं। वहीं बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राहुल गांधी को चीन से बहुत प्रेम है। जब भी वह दुनिया में कहीं भी जाते हैं, तो चीन की तारीफ करते हैं। राजीव गांधी फाउंडेशन को उदारतापूर्वक चीन ने जो करोड़ो रुपए दिए हैं उसका राहुल कर्ज अदा करते हैं।
Delhi: Reacting to the LoP Rahul Gandhi’s statement on China, BJP leader Manjinder Singh Sirsa says, “Rahul Gandhi’s love for China is evident. Whenever he travels anywhere in the world, he praises China, which has generously funded the Rajiv Gandhi Foundation. He lauds China’s… pic.twitter.com/nyBIsQ0IRG
— IANS (@ians_india) September 9, 2024
सिरसा ने कहा कि राहुल जिस थाली में खाते हैं उसी में गंदगी फैलाते हैं। राहुल हमेशा चीन की अर्थव्यवस्था, उत्पादन और राजनीतिक व्यवस्था, की तारीफ करते हैं जबकि भारत को गालियां देते हैं। बीजेपी नेता संतोष कुमार सिंह ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वो जिस चश्में से देख रहे हैं उससे उनको भारत नहीं दिख रहा बल्कि चीन और पाकिस्तान जैसे भारत के दुश्मन देश दिखाई दे रहे हैं। उनका चरित्र चित्रण सबको पता है। भारत उस दौर में आगे कि हमारा देश फिर से विश्व गुरु बनेगा।
Patna: Reacting to LoP Rahul Gandhi’s statement on China, BJP leader Santosh Kumar Singh says, “Rahul Gandhi’s perspective; through his lens, he can’t see India. He sees Pakistan and China, and countries that are enemies of India. His character is well-known, and India is moving… pic.twitter.com/aBla3mvpoN
— IANS (@ians_india) September 9, 2024