newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP’s Counterattacks On Rahul Gandhi : जिस थाली में खाते हैं उसी में…राहुल गांधी के अमेरिका में उमड़े चीन प्रेम पर बीजेपी ने किया पलटवार

BJP’s Counterattacks On Rahul Gandhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका यात्रा के दौरान डलास में आयोजित एक कार्यक्रम में कई मामलों में चीन की तारीफ भी की। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस को लेकर बयानबाजी की। अब इसी पर बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने डलास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस और चीन को लेकर बयानबाजी की। राहुल की टिप्पणी से नाराज बीजेपी ने अब उन पर पलटवार किया है। मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस की नीति भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने, सनातन धर्म का मजाक उड़ाने और बीजेपी तथा आरएसएस की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की है। यह बहुत शर्मनाक है, राहुल गांधी को इस पर विचार करना चाहिए कि अमेरिका में उनको मंच इसलिए मिला है क्योंकि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में विपक्ष के नेता हैं। इस तरह के बयान देकर वो भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

राहुल गांधी के चीन की तारीफ वाले बयान पर सारंग ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा चीन और पाकिस्तान परस्त है। राहुल कोई नया काम नहीं कर रहे हैं। रात के अंधेरे में राहुल के चीन के राजदूत से मिलने की भी तो खबरें आई थीं। सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी जिस ट्रस्ट के पैसे से ऐशो आराम करते हैं उसमें पैसा कहां से आता है यह भी तो जांच का विषय है। राहुल गांधी हिंदुस्तान की खाते हैं, कहीं और की न बजाएं। वहीं बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राहुल गांधी को चीन से बहुत प्रेम है। जब भी वह दुनिया में कहीं भी जाते हैं, तो चीन की तारीफ करते हैं। राजीव गांधी फाउंडेशन को उदारतापूर्वक चीन ने जो करोड़ो रुपए दिए हैं उसका राहुल कर्ज अदा करते हैं।

सिरसा ने कहा कि राहुल जिस थाली में खाते हैं उसी में गंदगी फैलाते हैं। राहुल हमेशा चीन की अर्थव्यवस्था, उत्पादन और राजनीतिक व्यवस्था, की तारीफ करते हैं जबकि भारत को गालियां देते हैं। बीजेपी नेता संतोष कुमार सिंह ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वो जिस चश्में से देख रहे हैं उससे उनको भारत नहीं दिख रहा बल्कि चीन और पाकिस्तान जैसे भारत के दुश्मन देश दिखाई दे रहे हैं। उनका चरित्र चित्रण सबको पता है। भारत उस दौर में आगे कि हमारा देश फिर से विश्व गुरु बनेगा।