newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Expels Savitri Jindal And Three Others From Party : बीजेपी ने हरियाणा में वोटिंग के बीच सावित्री जिंदल समेत चार नेताओं को पार्टी से निकाला

BJP Expels Savitri Jindal And Three Others From Party : सावित्री जिंदल, तरुण जैन, अमित ग्रोवर और गौतम सरदाना बीजेपी से टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते इन सभी को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बीच आज बीजेपी ने सावित्री जिंदल को पार्टी से निकाल दिया है। जिंदल के अलावा तरुण जैन, अमित ग्रोवर और गौतम सरदाना को भी बीजेपी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सावित्री जिंदल समेत ये सभी नेता बीजेपी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते चारों नेताओं को 6 साल के लिए बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया है। हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहीं सावित्री जिंदल के बेटे नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद हैं। सवित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला हैं। वो जिंदल ग्रुप की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

सावित्री जिंदल इसी साल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं थीं। सावित्री हिसार से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाह रही थीं लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट न देकर कमल गुप्ता को उम्मीदवार घोषित कर दिया। टिकट न मिलने से नाराज सावित्री ने निर्दलीय चुनाव में उतरने की घोषणा कर दी। आपको बता दें कि हिसार विधानसभा क्षेत्र जिंदल परिवार का गढ़ माना जाता है। पति ओम प्रकाश जिंदल की साल 2005 में हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद सावित्री जिंदल ने राजनीति में हाथ आजमाया था। हिसार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर वो पहली बार विधायक बनी थीं। इसके बाद 2009 में एक बार फिर हिसार सीट से ही सावित्री जिंदल को विधायक बनने का मौका मिला। 2014 के विधानसभा चुनाव में सावित्री ने कांग्रेस की टिकट पर हिसार से  ही तीसरी बार चुनाव लड़ा था लेकिन बीजेपी उम्मदीवार कमल गुप्ता से हार गई थीं।

खास अंदाज में वोट डालने पहुंचे नवीन जिंदल

कुरुक्षत्र से बीजेपी के सांसद नवीन जिंदल हरियाणा विधान सभा चुनाव में वोट डालने के लिए बड़े ही अलग अंदाज में पहुंचे। दरअसल जिंदल किसी कार में नहीं बल्कि घोड़े पर सवार होकर मतदान केंद्र तक गए। उनके इस अंदाज के खासे चर्चे हो रहे हैं।