
नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किए गए दावे को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे को क्या हो गया है? वो क्या-क्या बोल रहे हैं? एक तरफ वो सर्वदलीय बैठक में कहते हैं कि देश के साथ खड़े हैं और दूसरी तरफ वो देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे समय में जब पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ा हुआ है, राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय है तो प्रधानमंत्री मोदी के बारे में इस तरह की बयानबाजी करना कि वो कश्मीर इसलिए नहीं गए क्योंकि उनको मालूम था हमला होने वाला है, इससे बड़ा गैरजिम्मेदाराना बयान कोई और हो सकता है क्या?
Delhi: On Congress President Mallikarjun Kharge’s statement, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, “What has happened to Mallikarjun Kharge? What all are they saying? On one hand, they claim in meetings that they stand with the country, and on the other, they are trying to weaken the… pic.twitter.com/HaSG7Nypj1
— IANS (@ians_india) May 6, 2025
बीजेपी सांसद बोले, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस बयान से बहुत पीढ़ा हुई, आज हम कोई राजनीति नहीं करना चाहते। खड़गे साहब कृपा करके कुछ तो समझिए। देश की जनता एक है, सरकार के साथ खड़ी है, सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल हो रहा है और आप इस प्रकार के दुर्भाग्यपूर्ण बयान दे रहे हैं। आपकी पार्टी के नेता कभी नींबू मिर्ची लगाकर राफेल उड़ा रहे हैं, कभी कुछ और बयानबाजी कर रहे हैं आपको तो उन पर कंट्रोल करना चाहिए मगर आप खुद ही उसी जमात में शामिल हो गए।
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस ऐसे समय में राजनीति कर रही है जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है। बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के रांची में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहलगाम आतंकी हमले से तीन दिन पहले ही खुफिया रिपोर्ट मिल गई थी कि वहां अटैक होने वाला है। इसके बाद ही मोदी का कश्मीर दौरा रद्द किया गया था।