newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Angry On Ram Gopal Yadav : रामगोपाल यादव पर भड़की बीजेपी, कहा-देश से मांगें माफी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर सपा सांसद ने की थी अपमानजनक टिप्पणी

BJP Angry On Ram Gopal Yadav : यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा नेता ने दलित समाज की बेटी, भारत देश की बेटी का अपमान किया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव अभी भी इस पर चुप हैं। उन्हें बताना चाहिए कि उनका क्या रुख है? वहीं प्रदेश के दूसरे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि समाजवादी पार्टी आतंकवादियों का समर्थन करने वाली पार्टी है, इनका ढोंग उजागर हुआ है। समाजवादी पार्टी घटिया राजनीति करती है।

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर की गई अपमानजनक जातिसूचक टिप्पणी मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर देश के आम नागरिक रामगोपाल यादव की निंदा कर रहे हैं, वहीं बीजेपी ने भी सपा सांसद को निशाने पर लिया है। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा नेता ने दलित समाज की बेटी, भारत देश की बेटी का अपमान किया है, सपा प्रमुख अखिलेश यादव अभी भी इस पर चुप हैं। उन्हें बताना चाहिए कि उनका क्या रुख है? समाजवादी पार्टी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

यूपी के दूसरे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है, जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लिए थे, जिसमें बाद में जब कोर्ट में केस की सुनवाई हुई तो कईयों को फांसी और आजीवन कारावास की सजा हुई। समाजवादी पार्टी आतंकवादियों का समर्थन करने वाली पार्टी है, इनका ढोंग उजागर हुआ है। समाजवादी पार्टी घटिया राजनीति करती है।

उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा दिया गया बयान अत्यंत निंदनीय है और पार्टी के मूल चरित्र को दर्शाता है। एक तरफ पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मना रहा है। हर भारतीय को हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है, जिनकी एकमात्र पहचान तिरंगा है, जो भारत का गौरव और सम्मान है। लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता ऐसे बयान दे रहे हैं जो हमारे सशस्त्र बलों को भी जाति के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है।

वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि रामगोपाल यादव द्वारा जिस प्रकार से जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए उन्होंने जो शब्द कहे, मुझे लगता है कि ये इस देश के लिए, इस देश की मातृशक्ति के लिए और राष्ट्र के सम्मान के लिए उनकी जिस तरह की सोच है उसको जाहिर करता है। ये वोट बैंक की राजनीति को भी उजागर करता है। हमारे देश की सेनाओं में जितने भी सैनिक हैं, चाहे वो किसी भी समाज से हों, उनके लिए सबसे पहले राष्ट्र है, राष्ट्र भक्ति है। आज जिस तरह से उनका अपमान किया गया, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं और राष्ट्र इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेगा।