
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर की गई अपमानजनक जातिसूचक टिप्पणी मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर देश के आम नागरिक रामगोपाल यादव की निंदा कर रहे हैं, वहीं बीजेपी ने भी सपा सांसद को निशाने पर लिया है। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा नेता ने दलित समाज की बेटी, भारत देश की बेटी का अपमान किया है, सपा प्रमुख अखिलेश यादव अभी भी इस पर चुप हैं। उन्हें बताना चाहिए कि उनका क्या रुख है? समाजवादी पार्टी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
VIDEO | Here’s what UP Deputy CM Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) said on Samajwadi Party leader Ram Gopal Yadav’s remark on IAF Wing Commander Vyomika Singh.
“SP leader has insulted a daughter of Dalit community and nation yesterday, party chief is still silent over this. He… pic.twitter.com/LItKUtKOZ7
— Press Trust of India (@PTI_News) May 16, 2025
यूपी के दूसरे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है, जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लिए थे, जिसमें बाद में जब कोर्ट में केस की सुनवाई हुई तो कईयों को फांसी और आजीवन कारावास की सजा हुई। समाजवादी पार्टी आतंकवादियों का समर्थन करने वाली पार्टी है, इनका ढोंग उजागर हुआ है। समाजवादी पार्टी घटिया राजनीति करती है।
#WATCH | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह और एयर मार्शल ए.के. भारती पर दिए गए हालिया बयान पर कहा, “समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है, जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने आतंकवादियों… pic.twitter.com/woNYi5csJs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा दिया गया बयान अत्यंत निंदनीय है और पार्टी के मूल चरित्र को दर्शाता है। एक तरफ पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मना रहा है। हर भारतीय को हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है, जिनकी एकमात्र पहचान तिरंगा है, जो भारत का गौरव और सम्मान है। लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता ऐसे बयान दे रहे हैं जो हमारे सशस्त्र बलों को भी जाति के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है।
Delhi: BJP National Spokesperson Gaurav Bhatia says, “The statement made by Ram Gopal Yadav, who is a senior General Secretary of the Samajwadi Party, is highly condemnable and reflects the core character of the party itself. On one hand, the entire nation is celebrating the… pic.twitter.com/rVjMtYBgIe
— IANS (@ians_india) May 16, 2025
वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि रामगोपाल यादव द्वारा जिस प्रकार से जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए उन्होंने जो शब्द कहे, मुझे लगता है कि ये इस देश के लिए, इस देश की मातृशक्ति के लिए और राष्ट्र के सम्मान के लिए उनकी जिस तरह की सोच है उसको जाहिर करता है। ये वोट बैंक की राजनीति को भी उजागर करता है। हमारे देश की सेनाओं में जितने भी सैनिक हैं, चाहे वो किसी भी समाज से हों, उनके लिए सबसे पहले राष्ट्र है, राष्ट्र भक्ति है। आज जिस तरह से उनका अपमान किया गया, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं और राष्ट्र इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेगा।