newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: ‘बेटियों के मान में चलो, गरीबों के उत्थान में चलो,’ गहलोत सरकार के खिलाफ एक्शन में BJP, शुरू किया चलो जयपुर अभियान

Rajasthan: आगामी दिनों में उनका खुलासा किया जाएगा तो इस तरह से विभिन्न मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार पर बीजेपी हमलावर है। वहीं, अब बीजेपी महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर गहलोत सरकार को घेरने के लिए नया प्लान बना चुकी है। बता दें कि कांग्रेस ने आगामी 1 अगस्त को चलो जयपुर नामक अभियान का आगाज किया है।

नई दिल्ली। राजस्थान में महिला सुरक्षा को लेकर बीजेपी गहलोत सरकार पर लगातार हमला बोल रही है। बीते दिनों राजस्थान सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा ने भी विधानसभा में अपनी ही पार्टी को हिदायत देते हुए कहा था कि हमें मणिपुर की जगह अपने प्रदेश में महिलाओं संग हो रहे दुराचारों पर चर्चा करनी चाहिए। उनके इस बयान से खफा होने के बाद गहलोत सरकार ने उन्हें मंत्रिमंडल से निलंबित कर दिया। इसके बाद वो विधानसभा में लाल डायरी लेकर पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि इस लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं, जिसका खुलासा वो आगामी दिनों में करेंगे। बीते दिनों राजस्थान दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद लाल डायरी का जिक्र कर कांग्रेस की गहलोत सरकार को कठघरे में खड़ा किया था।

वहीं, प्रधानमंत्री ने भी अपने सीकर दौरे के दौरान लाल डायरी का जिक्र कर गहलोत की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि वो आगामी दिनों में गहलोत  के काले कारनामों का खुलासा करेंगे। तो इस तरह से विभिन्न मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार पर बीजेपी हमलावर है। वहीं, अब बीजेपी महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर गहलोत सरकार को घेरने के लिए नया प्लान बना चुकी है। बता दें कि कांग्रेस ने आगामी 1 अगस्त को ‘चलो जयपुर’ नामक अभियान का आगाज किया है। इस अभियान के अंतर्गत राजस्थान में अब तक हुए महिलाओं संग दुराचार की घटनाओं को उठाया जाएगा और इन घटनाओं को गहलोत सरकार के खिलाफ मुद्दा बनाकर बहुत मुमकिन है कि चुनाव तकरीरों में इस्तेमाल किया जाए। महिला सुऱक्षा के अलावा इस अभियान में खनन माफियाओं के मुद्दे भी उठाए जाएंगे। सरकारी कर्मचारियों पर राजनीतिक दबाव का मुद्दा उठाया जाएगा। जिस तरह बीते दिनों माफियाओं द्वारा सरकारी कारिंदों को निशाना बनाया गया, उसे लेकर भी गहलोत सरकार से तीखे सवाल किए जाएंगे।

CM Ashok Gehlot

बता दें कि इस अभियान के संदर्भ में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बेटियों के मान में चलो, गरीबों के उत्थान में चलो, दलित सम्मान में चलो, किसान का दर्द भी सुनो, हुंकार भरो… कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है, जनता-जनार्दन उससे जल्द छुटकारा चाहती है। राज्य के कुशासन को उखाड़ फेंकने का जन-जन ने जो संकल्प लिया है, उसे भाजपा की इस मुहिम से बहुत बड़ा बल मिलने वाला है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इसका राजस्थान की राजनीति पर क्या कुछ असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।