newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Loksabha Election: 2024 से पहले एक्शन में BJP, इन 4 राज्यों में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में आ चुकी है। इससे पहले पार्टी ने विभिन्न राज्यों में अध्यक्ष पद को लेकर बड़ा उलटफेर किया था। वहीं, अब बीजेपी ने चार राज्यों में चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं। ध्यान दें कि जिन राज्यों में चुनावी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, उन सभी राज्यों में कुछ दिनों बाद चुनावी बिगुल बजने जा रहा है।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में आ चुकी है। इससे पहले पार्टी ने विभिन्न राज्यों में अध्यक्ष पद को लेकर बड़ा उलटफेर किया था। वहीं, अब बीजेपी ने चार राज्यों में चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं। ध्यान दें कि जिन राज्यों में चुनावी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, उन सभी में कुछ दिनों बाद चुनावी बिगुल बजने जा रहा है। बता दें कि बीजेपी ने सभी चुनावी राज्यों के चुनावी प्रभारी नियुक्त किए हैं, जिसमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना शामिल है।

राजस्थान 

राजस्थान में बीजेपी ने प्रहलाद जोशी को बतौर चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सह-प्रभारी की कमान सौंपी है। इसके अलावा अगर इस राज्य की चुनावी स्थिति की बात करें, तो यहां शुरू से ही सत्ता परिवर्तन की परंपरा रही है, लेकिन कल दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक में सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम इस चुनाव में सत्ता परिवर्तन की परंपरा को जरूर तोड़ेंगे। बता दें कि राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सीएम गहलोत और सचिन पायल़ट के बीच सियासी रार जारी थी, लेकिन अब इस रार पर विराम लगा दिया गया है। कल जब मीडियाकर्मियों द्वारा सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के साथ जारी विवाद के बारे में सवाल किया था, तो वो मुस्कुराते हुए दिखे।

BJP

छत्तीसगढ़ 

वहीं, बात अगर छत्तीसगढ़ की करें, तो यहां ओम प्रकाश माथुर को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा मनसुख मंडाविया को सह-प्रभारी बनाया गया है। वहीं, बात अगर छत्तीसगढ़ की चुनावी स्थिति की करें, तो गत 2018 के चुनाव में यहां कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, लेकिन भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच सीएम कुर्सी को लेकर राह छिड़ गई थी। दरअसल, सूबे में चुनाव जीतने को लेकर ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला तय किया गया था, लेकिन बाद किसी वजह से यह फॉर्मूला जमीन पर नहीं उतारा जा सका। वहीं, अब जब चुनाव में कुछ माह का समय शेष रह गया है, तो उन्हें डिप्टी सीएम की कमान सौंप दी गई है।

मध्य प्रदेश

वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव को नियुक्त किया गया। कुछ माह बाद प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने जा रहा है। ऐसे में बीजेपी अपनी सभी तैयारियों को दुरूस्त कर लेना चाह रही है।

BJP

तेलंगाना 

तेलंगाना जैसे दक्षिण राज्यों में बीजेपी ने अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए मिशन साउथ शुरू कर दिया है। बीते दिनों कई दक्षिण भारत राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने रैली की थी, लेकिन कर्नाटक में मिली हार के बाद बीजेपी के मनोबल पर नकारात्मक असर जरूर पड़ा, लेकिन अब पार्टी तेलंगाना में भारी मतों से जीत का पताका फहराने के लिए अभी से ही अपनी सभी तैयारियों को परवान चढ़ाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने तेलंगाना का चुनाव प्रभारी प्रकाश जावेडकर और सुनील बंशल को बनाया है। बहरहाल, अब इन राज्चों में पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।