newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Road Show: भारत जोड़ो यात्रा के जवाब में दिल्ली में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, जानिए इसके मायने

रोड शो से पहले ट्रैफिक दिशानिर्देश भी जारी किए गए थे। ध्यान रहे कि इस वर्ष होने जा रहे 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस रोड शो के कई मायने निकाले जा रहे हैं। वहीं बीते रविवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी के रोड शो की तुलना भारत जोड़ो यात्रा से कर दी थी।

नई दिल्ली। जहां एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आज राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करने जा रहे हैं। यह रोड शो 1 किलोमीटर का होगा। जिसमें बीजेपी के कई बड़े नेता शुमार होंगे। बता दें कि पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए पार्टी के सभी दिग्गज नेता पहुंच चुके हैं। राजधानी में रोड शो के लिए निर्धारित मार्गों पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौंबद की जा चुकी हैं। सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम भी पुख्ता किए जा चुके हैं। रोड शो से पहले ट्रैफिक दिशानिर्देश भी जारी किए गए थे। ध्यान रहे कि इस वर्ष होने जा रहे 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले वर्ष होने जा रहे लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस रोड शो के कई मायने हैं।

PM Modi Road Show

पीएम मोदी का रोड शो दिल्ली के पटेल नगर इलाके से शुरू हो चुका है। इस बीच पीएम मोदी जनता के स्नेह को स्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं। मोदी-मोदी के नारों से रोड शो गूंज चुका है।

इसके साथ ही पीएम मोदी दो दिवसीय बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक में शिरकत करने बीजेपी कन्वेंशन सेंटर पहुंच चुके हैं। इससे पहले कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया था। इस बैठक में 9 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव सहित आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के संभावित चुनावों के संदर्भ में भी चर्चा हो सकती है।

इसके अलावा जहां कांग्रेस का शासन है, उन राज्यों का सियासी किला कैसे अपने नाम किया जाए। इस पर भी चर्चा हो सकती है। सियासी मोर्चे पर बीजेपी के समक्ष भी बेशुमार दुश्वारियां मुंह बाए खड़ी हैं। ऐसे में बैठक के उपरांत क्या कुछ फैसला लिया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत पर भी चर्चा हो सकती है। गुजरात चुनाव की जीत की समीक्षा की जा सकती है।