newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Gears Up For Assembly Elections : 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अभी से कसी कमर, नियुक्त किए प्रभारी

BJP Gears Up For Assembly Elections : 10 जुलाई को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पंजाब और पश्चिम बंगाल के प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी। पंजाब में 1 और पश्चिम बंगाल में 4 सीटों पर उपचुनाव होना है। बाकी राज्यों के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा जल्द की जाएगी।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में इस बार उम्मीद से कम सीट मिलने के बाद बीजेपी लगातार मंथन कर रही है। इसी के चलते अब चार राज्यों महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू कश्मीर में साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से कमर कस ली है। बीजेपी ने इन चारों राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। इसके अतिरिक्त पंजाब और पश्चिम बंगाल में अगले महीने होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी नियुक्त किया है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी को तगड़ा लगा था। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में बीजेपी को सिर्फ 9 और एनडीए गठबंधन 17 सीटों पर सिमट कर रह गया। जबकि कांग्रेस 13 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और इंडी गठबंधन ने कुल 30 सीटों पर विजय प्राप्त की। वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी और सांसद तथा त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को सह प्रभारी बनाया है। झारखंड के लिए केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव प्रभारी के रूप में चुना गया है जबकि असम के मुख्यमंत्री हिमंता सरमा को सह प्रभारी बनाया गया है। जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव का प्रभार केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को सौंपा गया है। उनको यहां का प्रभारी बनाया गया है।

दूसरी तरफ, 10 जुलाई को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पंजाब और पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी। इन दो राज्यों के अलावा बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु में उपचुनाव होना है। बीजेपी ने जलंधर की एकमात्र पश्चिम सीट पर शीतल अंगुराल को टिकट दी है। वहीं पश्चिम बंगाल की चार विधानसभी सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने रायगंज से मानस कुमार घोष, राणाघाट दक्षिण से मनोज कुमार बिस्वास, बगदा से बिनय कुमार बिस्वास और मानिकताला से कल्याण चौबे भट्टाचार्य को प्रत्याशी घोषित किया है। अन्य राज्यों के लिए भी प्रत्याशी जल्द घोषित होंगे।