newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Issued Whip Regarding Wakf Bill : वक्फ बिल को लेकर बीजेपी ने जारी किया व्हिप, टीडीपी और जेडीयू के सुझाव सरकार ने माने

BJP Issued Whip Regarding Wakf Bill : सरकार की मंशा है कि वो कल ही लोकसभा से वक्फ संशोधन बिल को पास करा ले। हालांकि विपक्ष इस बिल का पुरजोर विरोध कर रहा है। विपक्ष ने इस संबंध में एक बैठक भी बुलाई है।

नई दिल्ली। मोदी सरकार कल यानी बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश करने जा रही है, इसके लिए बीजेपी की तरफ से अपने सभी सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर 2 अप्रैल को सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने और सरकार के पक्ष में वोट करने का निर्देश दिया है। उधर, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) द्वारा वक्फ बिल को लेकर दिए गए तीन संशोधनों को सरकार ने मान लिया है जिसके बाद अब टीडीपी भी  वक्फ बिल के समर्थन में वोट करेगी। वहीं नीतीश कुमार की जेडीयू भी वक्फ बिल का समर्थन करेगी।

इससे पहले जेडीयू के सांसद ललन सिंह ने कहा था कि उनकी पार्टी संसद में अपना रुख स्पष्ट करेगी। मगर अब जब सरकार की तरफ से जेडीयू के सुझाव भी मान लिए गए हैं तो यह बात तय हो गई है कि बीजेपी की सहयोगी पार्टियां टीडीपी और जेडीयू वक्फ बिल का समर्थन करेंगी। आपको बता दें कि सरकार की मंशा है कि वो कल ही लोकसभा से वक्फ संशोधन बिल को पास करा ले। हालांकि विपक्ष इस बिल का पुरजोर विरोध कर रहा है। विपक्ष ने इस संबंध में आज एक बैठक भी बुलाई है। इससे पहले आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में वक्फ संशोधन विधेयक पर कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में चर्चा हुई।

हालांकि विपक्ष ने बिल पर चर्चा के लिए 12 घंटे का समय मांगा, जबकि ओम बिरला ने कहा कि 8 घंटे चर्चा होगी जिसके बाद विपक्ष ने बीएसी की बैठक का बहिष्कार कर दिया। उधर, बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए जाने वाले वक्फ (संशोधन) विधेयक का विपक्ष राजनीतिक कारणों से विरोध कर रहा है। हालांकि, मुस्लिम और ईसाई समुदाय के द्वारा वक्फ बिल का समर्थन किया जा रहा है क्योंकि वे चाहते हैं कि वक्फ को कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से निपटाया जाए।