newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली : कोरोनावायरस से बीजेपी नेता हरबंश लाल गुप्ता की हुई मौत

दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। राजधानी में लगातार संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में दिल्ली में कोरोना से बीजेपी नेता हरबंश लाल गुप्ता की मौत हो गई है। वो संक्रमण के चलते महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती थे।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।। राजधानी में लगातार संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच दिल्ली में कोरोना से बीजेपी नेता हरबंश लाल गुप्ता की मौत हो गई है। वो संक्रमण के चलते महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती थे।

राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 2877 नए मामले सामने आए है वहीं 65 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित होने वालों की संख्या 49979 हो गई है। गुरुवार देर रात दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना की चपेट में आने से अब तक कुल 1969 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tamil Naidu Corona

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच राहत की बात ये है कि दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 3884 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। वहीं यहां पर ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 21341 पहुंच चुकी है। इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 10919 है। जिसमें से 5448 बेड्स भरे हुए हैं और 5471 बेड्स खाली हैं।

इसके अलावा देश में इस वायरस से अब तक 3,81,091 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 12,604 लोगों की जान जा चुकी है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या1,63,259 है। लेकिन राहत की बात ये है कि देश में इस वक्त ठीक होने वाली की संख्या सक्रिय मामलों से अधिक है।