newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitin Gadkari On Election: बीजेपी के कद्दावर नेता नितिन गडकरी का बड़ा एलान, बोले- बिना बैनर-पोस्टर लड़ूंगा अगला लोकसभा चुनाव, जिसे वोट देना होगा देगा

आजकल चुनाव लड़ना बहुत महंगा है। विधायक तक का चुनाव लड़ने में लाखों रुपए खर्च होते हैं। फिर आप खुद सोच लीजिए कि लोकसभा का चुनाव लड़ने में किसी उम्मीदवार के कितने पैसे खर्च होते होंगे। अब चुनाव लड़ने के तौर तरीके को अलग करने बीजेपी नेता नितिन गडकरी सामने आए हैं।

मुंबई। आजकल चुनाव लड़ना बहुत महंगा है। विधायक तक का चुनाव लड़ने में लाखों रुपए खर्च होते हैं। फिर आप खुद सोच लीजिए कि लोकसभा का चुनाव लड़ने में किसी उम्मीदवार के कितने पैसे खर्च होते होंगे। बैनर, पोस्टर, गाड़ी और न जाने किन-किन चीजों पर चुनाव लड़ने वालों को खर्च करना पड़ता है। इतने खर्चे के बीच कभी आपने ये नहीं सुना होगा कि किसी उम्मीदवार ने कहा हो कि वो बगैर बैनर-पोस्टर के और यहां तक कि किसी को चाय पिलाए बगैर चुनाव लड़ रहा हो। तो अब आप जान लीजिए कि बीजेपी के कद्दावर नेता और मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी ने बिना किसी खर्च के अगला लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

Nitin Gadkari

सुनकर आपको हैरत जरूर हो रही होगी, लेकिन ये हकीकत है और खुद नितिन गडकरी ने एलान किया है कि वो अगला लोकसभा चुनाव बिना बैनर और पोस्टर के लड़ेंगे। नितिन गडकरी ने ये एलान भी किया है कि वो किसी को चाय तक नहीं पिलाएंगे और न किसी को कोई पैसा ही देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि जिसे वोट देना हो देगा, नहीं देना तो नहीं देगा। वाशिम में एक कार्यक्रम में गडकरी ने ये एलान किया है। जाहिर तौर पर गडकरी जैसे कद्दावर नेता के बिना खर्च चुनाव लड़ने के एलान से हैरत होना स्वाभाविक है। सुनिए, नितिन गडकरी ने क्या कहा।

नितिन गडकरी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। उनकी कथनी और करनी में कभी अंतर नहीं देखा गया। गडकरी को मोदी सरकार में सबसे काबिल मंत्री माना जाता है। वो जिस प्रोजेक्ट को शुरू करने की बात करते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। गडकरी ने कई बार प्रोजेक्ट्स में गड़बड़ी पर इंजीनियरों के साथ ही ठेकेदारों से भी वसूली की चेतावनी दी। नितिन गडकरी ने एलान किया था कि देश में अमेरिका से बेहतर सड़के बनवाएंगे। तमाम जगह बने हाईवे और एक्सप्रेसवे नितिन गडकरी के इस दावे पर मुहर भी लगाते हैं।