newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल गांधी ने दिया बेतुका बयान, भाजपा ने किया पलटवार

इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘आख़िर हिंदुस्तान का ग़रीब कब जागेगा? आप भूखे मर रहे हैं और वे आपके हिस्से के चावल से सैनिटाइजर बनाकर अमीरों के हाथ की सफ़ाई में लगे हैं।’

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है जिसमें राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि आख़िर हिंदुस्तान का ग़रीब कब जागेगा? आप भूखे मर रहे हैं और वो आपके हिस्से के चावल से सैनिटाइजर बनाकर अमीरों के हाथ की सफ़ाई में लगे हैं। जिसके जवाब में भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्विटर के जरिए राहुल पर हमला बोला है।

संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘राहुल जी हिंदुस्तान का गरीब जगा हुआ है और परिपक्व भी है। वो समझता है कि ये संकट काल है और सरकार हर और से भरसर मदद कर रही है। देश में आज अनाज की कोई कमी नहीं है।सबके खाने की चिंता कर रही है सरकार। मगर आप बताइए आप कब जागेंगे और झूठी अफ़वाह फैलाना बंद करेंगे।’

इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘आख़िर हिंदुस्तान का ग़रीब कब जागेगा? आप भूखे मर रहे हैं और वे आपके हिस्से के चावल से सैनिटाइजर बनाकर अमीरों के हाथ की सफ़ाई में लगे हैं।’

उन्होंने जो खबर शेयर की उसके मुताबिक, देश में जारी कोरोना वायरस संकट के बीच सरकार ने गोदामों में मौजूद अतिरिक्त चावल का उपयोग हैंड सैनिटाइजर की आपूर्ति के वास्ते किया है। साथ ही जरूरी एथेनॉल बनाने के लिए करने का फैसला सरकार ने किया है।