नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की एक और लिस्ट आने वाली है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार को बैठक हुई थी। पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई बैठक में यूपी समेत कई राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया। सूत्रों के हवाले से खबर है कि तमाम सांसदों के टिकट भी बीजेपी काट सकती है। बताया जा रहा है कि मेनका गांधी को टिकट मिलेगा, लेकिन उनके बेटे और मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट बीजेपी नेतृत्व काट सकता है। इसी तरह बदायूं से संघमित्रा मौर्य की जगह बीजेपी का टिकट दूसरे को दिए जाने की बात सूत्र बता रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेतृत्व शायद इस बार गाजियाबाद से जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट न दे। इसी तरह हाथरस से राजवीर दिलेर, प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी, बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त, श्रीगंगानगर से निहाल चंद और जयपुर से रामचरण बोहरा के टिकट भी बीजेपी नेतृत्व काट सकता है। हालांकि, आज शाम या कल तक लिस्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि बीजेपी नेतृत्व ने कितने मौजूदा सांसदों को इस बार लोकसभा चुनाव न लड़ाने का फैसला किया है। बीजेपी ने अब तक 267 प्रत्याशियों के नाम का एलान लोकसभा चुनाव के लिए किया है। 63 मौजूदा सांसदों के टिकट बीजेपी अब तक काट चुकी है।
बीजेपी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 370 सीटों पर जीत का लक्ष्य दिया है। मोदी ने एनडीए के लिए 400 पार का नारा भी दिया है। बीजेपी के तमाम नेता दावा कर रहे हैं कि उत्तर भारत में पार्टी फिर शानदार प्रदर्शन दोहराएगी। वहीं, इन नेताओं का कहना है कि इस बार बीजेपी को दक्षिण भारत के राज्यों में भी पहले के मुकाबले अच्छी संख्या में लोकसभा सीटें जीतने का मौका मिलने जा रहा है।