
लखनऊ। कहते हैं कि लोकसभा में सत्ता वही पार्टी हासिल करती है, जो यूपी की ज्यादातर सीटों पर कब्जा जमाती है। यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं। बीजेपी ने अगले साल लोकसभा चुनाव में इन सभी सीटों पर जीत हासिल करने का फैसला किया है। इसके लिए बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व और राज्य इकाई एकसाथ काम कर रहे हैं। यूपी में बीजेपी सभी 80 सीटें जीत सके, इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कमान संभालने जा रहे हैं। बीजेपी के सूत्रों के अनुसार ये तीनों नेता अगले एक से दो महीने में यूपी को मथना शुरू करेंगे। आए दिन मोदी, शाह और नड्डा के यूपी में दौरे कराने की योजना है। इस दौरान योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण इनसे कराया जाएगा।
यूपी में पश्चिम, पूर्वी, अवध और बुंदेलखंड इलाके हैं। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा इन सभी इलाकों में जाएंगे और ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटों को कवर करेंगे। इसके अलावा बीजेपी जल्दी ही अपने यूपी के संगठन को और मजबूत करने वाली है। हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी के जो सांसद, विधायक और मंत्री अपने इलाकों में बीजेपी को सीटें दिलाने में नाकाम रहे, उनकी जगह संबंधित इलाके का प्रभार तेज-तर्रार नेताओं को देने का फैसला भी हो सकता है। 30 मई को मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर यूपी में बीजेपी बड़े पैमाने पर कार्यक्रम भी करेगी। हर महीने पीएम मोदी यूपी के दौरे पर आएंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में यूपी में विपक्षी दल सपा और बीएसपी ने मिलाकर 14 सीटें जीती थीं। एक सीट कांग्रेस को मिली थी। ये सभी सीटें विपक्ष से छीनने के लिए बीजेपी हरसंभव कोशिश कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी की यूपी वाली रणनीति में बड़ी भूमिका में हैं। उनका भी भरपूर उपयोग पार्टी करने वाली है, क्योंकि अब तक योगी तमाम जगह बीजेपी के लिए उपयोगी साबित हुए हैं।
इस साल जून या जुलाई में दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल का उद्घाटन होगा। अगस्त में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का भूमि पूजन होना है। आगरा में भी मेट्रो ट्रेन इसी साल चलनी है। अयोध्या में रामलला का मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खुलेगा। इसके अलावा वहां प्रभु श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी शुरू कराने की तैयारी है। नोएडा के पास जेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी इसी साल शुरू होना है। इन सभी प्रोजेक्ट्स को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।