newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ravindra Negi Accused Manish Sisodia : बीजेपी एमएलए रविंद्र नेगी ने मनीष सिसोदिया पर लगाया विधायक कार्यालय से एसी, पंखा, कुर्सी, मेज चोरी करने का आरोप

Ravindra Negi Accused Manish Sisodia : रविंद्र नेगी ने मनीष सिसोदिया के विधायक कार्यालय का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। दरअसल यह कार्यालय अब रविंद्र नेगी को अलॉट किया गया है। नेगी ने कहा, मैं आज जनता को आप नेताओं का असली चेहरा दिखाता हूं। नेगी ने सिसोदिया को लीगल नोटिस भेजने की भी बात कही है।

नई दिल्ली। दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी ने आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर विधायक कैंप कार्यालय का सामान चोरी करने का आरोप लगाया है। रविंद्र नेगी ने मनीष सिसोदिया के विधायक कार्यालय का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। दरअसल यह कार्यालय अब रविंद्र नेगी को अलॉट किया गया है। नेगी ने कहा, मैं आज जनता को आप नेताओं का असली चेहरा दिखाता हूं। इन्होंने  कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, कुर्सी और पंखे जैसे सब सामान चुरा लिए, ये चोर लोग हैं, महाभ्रष्टाचारी हैं।

रविंद्र नेगी ने पूरे कार्यालय का वीडियो बनाया जिसमें देखा जा सकता है कि पूरा कार्यालय खाली पड़ा हुआ है। ना तो कहीं कुर्सी है और ना मेज। पंखे भी निकाल लिए और एसी की खिड़की खाली पड़ी है। इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी विधायक ने आप नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने सरकारी संपत्ति को खूब लूटा है और इसी कारण से जनता ने इनको चुनाव में वोट नहीं दिया। नेगी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, आप नेताओं की भ्रष्टाचार की हदें अब भी पार नहीं हुईं। ये अपनी असलियत और चोरी छिपाने की राजनीति में माहिर हो गए हैं। हम जनता के हक की रक्षा करेंगे और ऐसे भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करेंगे।

इसी के साथ उन्होंने मनीष सिसोदिया को कोर्ट का लीगल नोटिस भेजने की भी बात की। नेगी ने बताया कि मैं सरकारी संपत्ति को चोरी करने के मामले में अदालत के माध्यम से मनीष सिसोदिया को लीगल नोटिस भिजवाऊंगा। आप नेता ने जो भी सरकारी सामान का गबन किया है उसकी भरपाई करनी पड़ेगी। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा इस वीडियो पर कमेंट करते हुए आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार पर घेरा जा रहा है। हालांकि इस संबंध में अभी तक सिसोदिया या आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।