newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ramesh Bidhuri Video: लोकसभा में रमेश बिधूड़ी के बयान पर बवाल, BSP सांसद को कहे ‘अपशब्द’, रक्षा मंत्री ने जताया खेद

Ramesh Bidhuri Video: वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उधर विवाद को बढ़ता देख रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा सांसद के बयान पर खेद जताया है, साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि, रमेश बिधूड़ी के अमर्यादित शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी विवादों में घिर गए है। सोशल मीडिया पर विपक्ष के  नेताओं ने रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है। दरअसल चंद्रयान-3 की कामयाबी पर चर्चा के दौरान सदन में  भाजपा सांसद बिधूड़ी अपनी बात रखे थे। इस दौरान बीएसपी सांसद दानिश अली टोकाटाकी करने लगते है। जिसके बाद वो बिफर जाते है और दानिश अली को अपशब्द कहने लगते है। सोशल मीडिया पर रमेश बिधूड़ी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कहते है, ओए उग्रवादी, ऐ उग्रवादी, बोलने नहीं दूंगा कभी। ये मुल्ला आतंकवादी है। उनके पीछे पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन भी नजर आ रहे है।

बिधूड़ी के बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ ने जताया दुख-

वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उधर विवाद को बढ़ता देख रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा सांसद के बयान पर खेद जताया है, साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि रमेश बिधूड़ी के अमर्यादित शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा।

Rajnath Singh

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, अगर उन्होंने केवल ‘आतंकवादी’ कहा है, तो हम इसे सुनने के आदी हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि भाजपा से जुड़े मुसलमान इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? इससे पता चलता है कि वे मुसलमानों के बारे में क्या सोचते हैं…उन्हें शर्म आनी चाहिए।”

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने बयान की कितनी भी निंदा की जाए। उतनी कम है। रक्षा मंत्री ने इस पर माफी मांगी है वो अपर्याप्त है। ऐसी भाषा मैंने कभी नहीं सुनी। बिधूड़ी जो कह रहे है वो भाजपा की मंशा है।